दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली को उत्तम दिल्ली बनाने का सपना दिखाया था, दिल्ली तो उत्तम नहीं बनी पर दिल्ली के उत्तम नगर इलाके के बस टर्मिनल की हालत आज भी खस्ताहाल है। न तो सवारियों के बैठने की वव्यस्था, और न ही बारिश पड़ने पर सवारियों के लिए सर छुपाने की जगह।
बस टर्मिनल का खस्ताहाल होने की वजह से सवारियों से लेकर वहाँ रह रहे आम नागरिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश पड़ने पर सवारियों को इधर से उधर भागना पड़ता है बारिश से बचने के लिए, बस टर्मिनल पर सफाई न के बराबर है जगह जगह मलवा पड़ा रहता है और न उस मलवे को कोई उठाने वाला है।
बस टर्मिनल का खस्ताहाल होने की वजह से बस पकड़ने के लिए अधिकतर सवारियां मैन रोड़ से अपनी बसों को पकड़ती है। जिस के चलते जगह जगह बसों के रुकने से सड़को पर जाम लगने कि समस्या रहती है।
इसी के चलते उत्तम नगर इलाके में रह रहे लोगों की बड़े टाइम से दिल्ली की सरकार से मांग है की उत्तम नगर के बस टर्मिनल का बेहतर रख रखाव रखा जाए।
बस टर्मिनल का बेहतर रख रखाव होने से उत्तम नगर के आम जन की समस्यों में कमी आएगी।