राजस्थान के एक स्कूल की नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेज कर बाल यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार कैथोलिक पादरी की मदद के लिए एक कैथोलिक चर्च आगे आया है। आरोपी पादरी की मदद के लिए लोगों से प्रार्थना और उपवास करने के लिए लिखित में संदेश भेजा जा रहा है! जबकि अपने संदेश में इस चर्च ने पीडि़त बच्ची के प्रति संवेदना का एक शब्द नहीं कहा है! अर्थात एक नाबालिक बच्ची का यौन शोषण करने के आरोपी पादरी के पक्ष में चर्च एक तरह से बाल यौन शोषण की वकालत कर रहा है। वैसे भी लगातार आरोप लगता रहा है कि दुनिया भर के कैथोलिक चर्च बाल यौन शोषकों का अड्डा बनते जा रहे हैं!
बेशर्मी की पराकाष्ठा देखिए कि पीडि़ता से अधिक इस चर्च को यौनाचाहरी बिशप की चिंता है। और ताज्जुब की बात देखिए कि कोई भी ‘पीडी पत्रकार’ और NGO उस मासूम बच्ची के पक्ष में अभी तक सामने नहीं आया है! चूंकि इस बार आरोपी एक चर्च का पादरी है,हिंदू नहीं, इसलिए दिल्ली की मीडिया खामोश है!
मुख्य बिंदु
* यौनाचारी कैथोलिक पादरी के लिए प्रार्थना और उपवास का दिया जा रहा है संदेश
* नाबालिग बच्ची को अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में जेल में है पादरी
Is it true? Catholic Church in Jaipur asking Christians to pray for a child molester? pic.twitter.com/rcBGDkO9c2
— Abhinav Prakash (@Abhina_Prakash) April 30, 2018
गौरतलब है कि राजस्थान के अलवर जिले के एक स्कूल की नौंवीं कक्षा की एक नाबालिग बच्ची को कैथोलिक चर्च के पादरी जॉर्जिस ब्रिटो अश्लील मैसेज भेजता था। यह मामला उजागर होने पर उसके खिलाफ काफी प्रदर्शन हुआ। बाद में पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर 20 अप्रैल को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। तब से वह जेल में ही है।
इसी संदर्भ में चर्च ने एक संदेश पत्र जारी कर यौनाचारी पादरी के लिए प्रार्थना और उपवास करने का अनुरोध किया है। खास बात है कि चर्च जो GOD का घर माना जाता है, ने उस पतित पादरी के लिए जो संदेश पत्र जारी किया है उसमें उस पीड़ित बालिका के बारे में एक लफ्ज नहीं कहा है।
ताज्जुब है जिस शैतानी हरकत के लिए स्वयं ईसा मसीह भी माफ नहीं करते उस कुकर्म के लिए चर्च लोगों से प्रार्थना करने का संदेश भेज रहा है! लेकिन उस पीड़ित बच्ची जो अबोध है उसके लिए एक शब्द संवेदना का नहीं है चर्च के पास!
URL: church came forward to justify child sexual abuse by catholic bishop
Keywords: church came forward to justify child sexual abuse by catholic bishop,Catholic abuse, Catholic Church, Child Sexual Abuse, Church justified Child Sexual Abuse, jaipur, child molester by priest