अर्चना कुमारी गाजा शहर में फिलिस्तीनी आंदोलन हमास की नौसैनिक इकाई के कमांडर अहमद अली की हवाई हमले में मौत हो गयी।लगता है इजरायल इस्लामी आतंक को मिटा कर रहेगा।
इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस खबर की पुष्टि की।आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, ‘‘इजरायली नौसेना और इजरायल सिक्योरिटीज अथॉरिटी (आईएसए) खुफिया जानकारी पर आधारित आईडीएफ और आईएसए की एक एक संयुक्त अभियान में एक इजरायली वायु सेना (आईएएफ) विमान ने गाजा शहर में हमास की नौसेना इकाई का कमांडर आतंकवादी अहमद अली मारा गया।’’
इजरायली सेना ने कहा कि अली पिछले कुछ वर्षों में गाजा पट्टी में हमास की नौसेना इकाई की परियोजनाओं के प्रबंधन में शामिल था और सात अक्टूबर से इजरायल के खिलाफ हो रहे हमलों में शामिल था।
उल्लेखनीय है कि सात अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल के खिलाफ बड़े पैमाने पर रॉकेट हमला किया और सीमा का उल्लंघन किया। हमले के दौरान इजरायल में लगभग 1,200 लोग मारे गए और लगभग 240 अन्य का अपहरण कर लिया गया। इजरायल ने जवाबी हमले शुरू की, गाजा की पूर्ण नाकाबंदी का आदेश दिया, और हमास लड़ाकों को खत्म करने और बंधकों को बचाने के घोषित लक्ष्य के साथ फिलिस्तीनी इलाके में जमीनी घुसपैठ शुरू कर दी।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में अब तक 34,800 से अधिक लोग मारे गये हैं और गाजा में अभी भी 100 से अधिक बंधक हमास के कब्जे में हैं।