सीधी में 7 आदिवासी छात्राओं के साथ हुए रेप के हाई प्रोफाइल मामले का खुलासा होने के बाद सरकार ने जांच के लिए 9 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी को हर हफ्ते अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगी। आईजी महेंद्र सिंह सिकरवार सीधे इस मामले की मॉनीटरिंग करेंगे।
दैनिक भास्कर ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी मैजिक वॉयस से शाम को ही कॉल कर लड़कियों को सुनसान जगह बुलाकर उनका रेप करते थे, जिससे पीड़ित लड़कियां उनका चेहरा न पहचान सके। आरोपी बाकायदा हेलमेट और हाथों में ग्लब्स पहनकर आते थे।
रेप के बाद लड़कियों का मोबाइल और पैसे भी लूट लेते थे। जिस छात्रा ने हिम्मत कर आरोपियों की करतूत उजागर की, उसके साथ हुई वारदात भी एक महीने पुरानी है।
पढ़िए सीधी में आदिवासी छात्राओं के साथ रेप की कहानी, पीड़िता की जुबानी …
कैसे हुआ रेपकांड का खुलासा…
इस रेपकांड का खुलासा एक पीड़िता की शिकायत पर हुआ। पीड़िता सिंगरौली की रहने वाली है। वह अपने चाचा के साथ सीधी के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई करती है। 18 वर्षीय इस पीड़िता के साथ 20 अप्रैल को आरोपी ने रेप किया था। 23 मई को छात्रा ने सीधी के मझौली थाने पहुंच कर इस मामले की शिकायत की, तब आरोपियों की करतूत उजागर हुई।
पीड़िता के मुताबिक 20 अप्रैल की शाम 4 बजे उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया था। उसने खुद को कॉलेज की मैडम बता कर बात की। बोली कि आवास के पैसे आ गए हैं। मेरे पास आकर फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दो, जिससे पैसे तुम्हारे खाते में ट्रांसफर कर दूं।
कॉल करने वाले का लास्ट नंबर डिजिट 59 था। शाम हो चुकी थी इसलिए पीड़िता ने जाने से इनकार कर दिया। लेकिन, कथित मैडम ने कहा आ जाओ नहीं तो पैसा रुक जायेगा। पीड़िता उसकी बातों में आकर शाम को बस से टिकरी पहुंची।
पीड़िता ने कॉल बैक कर टिकरी पहुंचने की सूचना कथित मैडम को दी। मैडम बोली कि वह घर आ चुकी है। पीड़िता को लाने के लिए एक लड़के को भेजने की बात की। कुछ देर बाद पीड़िता के मोबाइल पर एक नए नंबर से फोन आया, जिसमें लास्ट डिजिट 30 था।
उस व्यक्ति ने कहा कि वह काले रंग की बाइक पर सवार है। पीड़़िता जब उसके पास पहुंची तो वह हेलमेट पहना था। उसके हाथों में ग्लब्स थे। पीड़िता उसके साथ बाइक पर बैठ गई। तब तक शाम के 7 बज चुके थे। एक सुनसान जगह जाकर अचानक उसने बाइक रोक दी। फिर हेलमेट उतार दिया।
किसी अनहोनी की आशंका के चलते पीड़िता वहां से भागने लगी, तो आरोपी बाइक सवार ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ मारपीट की और जंगल में ले जाकर दो बार रेप किया। पीड़़िता के मुताबिक उसके हाथ पर जले के निशान थे।
मारपीट की वजह से पीड़िता शांत हो गई, आरोपी को लगा कि वह बेहोश हो गई। उसने मोबाइल से रोशनी की। तब पीड़िता ने उसका चेहरा देख लिया। इसके बाद उसने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी। वह उसे बाइक पर बैठाकर जंगल से 6 किमी दूर ले गया और एक सुनसान जगह पर जाकर छोड़ दिया।
और लड़कियों के रेप के बारे में पता चला तो शिकायत की
पीड़िता को पता चला कि जैसी घटना उसके साथ हुई वैसे ही पड़ोस के गांव की एक और लड़की के साथ हुई है। पीड़िता ने हिम्मत कर परिजन को सारी घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन उसे लेकरमझौली थाने पहुंचे। उसी रात मझौली पुलिस ने रेप, मोबाइल लूट, मारपीट, रेप के लिए मजबूर करने व साजिश रचने का मामला दर्ज किया।
सीधी एसपी रविंद्र वर्मा के मुताबिक मझौली में दर्ज हुई इस एफआईआर के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी ब्रजेश प्रजापति (30) और उसके दो साथी राहुल प्रजापति व संदीप प्रजापति को गिरफ्तार किया। आईजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार के मुताबिक अभी तक 4 छात्राएं ही सामने आई हैं। अन्य तीन छात्राओं का पता लगाया जा रहा है।
आरोपी ने आवाज बदलने वाले एप की जानकारी यूट्यूब से हासिल की
आरोपियों में एक छात्राओं के ही कॉलेज से जुड़ा है। वह कॉलेज के वॉट्सऐप ग्रुप से भी जुड़ा है। वहीं से वह टारगेट वाली लड़कियों को चुनता था। आईजी रीवा महेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि मुख्य आरोपी ब्रजेश पेशे से मजदूर है।
उसने यूट्यूब पर आवाज बदलने वाले एप को देखा था। फिर अपने मोबाइल पर इस एप को डाउनलोड कर वह कॉलेज की रंजना मैडम बनकर कॉल करता था। आरोपी इतना शातिर था कि वह जानबूझ कर शाम को कॉल करता था। लड़कियां जब पहुंचती थीं तो अंधेरा होने लगता था। इसके बाद आरोपी जंगल में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम देते थे।
घटना के बाद सूबे की राजनीति भी गरमाई
सीधी में पेशाब कांड के बाद ये दूसरा बड़ा मामला सामने आया है। पेशाब कांड में भी पीड़ित आदिवासी था। इस बार भी सभी छात्राएं आदिवासी हैं। इस वजह से राजनीति गर्मा गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ सहित नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया एक्स पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि -आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
वारदात के बाद राज्य सायबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की
वाइस चेंज एप के माध्यम से सीधी में आदिवासी छात्राओं के साथ हुए रेप की वारदात के बाद राज्य सायबर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। सायबर पुलिस चेतावनी है कि-बदमाश इन दिनों महिला, बुजुर्ग, बच्चों व कम्प्यूटर (रोबोट) की आवाज में बात कर किसी भी तरह की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में अनजान कॉल को इग्नोर करें।
एप से आवाज बदलकर बुलाया, 7 आदिवासी छात्राओं से रेप:लेडी टीचर के नाम से करते थे फोन, हाथों पर जलने के निशान से पकड़ाया आरोपी
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र में आवाज बदलने वाले मैजिक वॉइस एप के जरिए तीन आरोपियों ने 7 से अधिक कॉलेज छात्राओं को झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी एप से कॉलेज टीचर बनकर महिला की आवाज में बात करते और स्कॉलरशिप के लिए दस्तावेज मंगवाने के नाम पर सुनसान जगह बुलाते थे। शक न हो, इसके लिए उन्हें पहले ही बता देते कि उन्हें तय स्थान पर लेने के लिए एक लड़का बाइक से आएगा जो उन्हें टीचर के पास पहुंचा देगा।