
सोनिया ताड़का तो बुद्धू कौन?
स्वामी के ट्वीट पर दिल्ली के पटियाला कोर्ट में तब ठहाके लगे जब उनके ट्वीट में लिखे शब्दों का कांग्रेस के वकील अर्थ समझाने लगे! कांग्रेस के वकील आरएस चीमा ने अकसर स्वामी के ट्वीट में आने वाले ‘TDK’ (टीडीके) शब्द का अर्थ बताते हुए कहा कि स्वामी सोनिया गांधी को ‘TDK’ यानि ताड़का से संबोधित करते हैं लेकिन ‘बुद्धू’ पर वह भी ठिठक गए
मोदी को ट्वीटर पर बदनाम करने वाली कांग्रेस पार्टी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुब्रमनियन स्वामी के ट्वीट को अपमानजनक बताते हुए कोर्ट से उन्हें ट्वीट करने से रोकने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से अपमानजनक ट्वीट करें तो कोई बात नहीं लेकिन उनके नाम से कोई ट्वीट न करे! ये कहां का इंसाफ है? शायद इसलिए मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कांग्रेस की इस मांग पर कोई ध्यान ही नहीं दिया।
* मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने स्वामी को ट्वीट से दूर ऱखने की कांग्रेस की मांग पर नहीं दिया ध्यान* स्वामी ने कांग्रेस के इस मांग पर जवाब देने के लिए कोर्ट से मांगा वक्त, अब 20 अक्टूबर को इस पर देंगे जवाब
वहीं सुब्रमनियन स्वामी ने कांग्रेस की इस मांग पर कहा है कि नेशनल हेराल्ड केस मामले की पटियाला कोर्ट में हुई सुनवाई को काफी रोचक और आनंददायक बताया। गौर हो कि यह सुनवाई छह अक्टूबर को हुई थी। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 20 अक्टूबर को होने वाली है। स्वामी ने कहा कि उसी दिन वह अपना जवाब देंगे जो और भी रोचक तथा आनंद देने वाला होगा।
Today’s NH proceedings in Patiala Court was interesting and enjoyable. My reply will be on 20th which will even more interesting and enjoyable
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 6, 2018
गौरतलब है कि नेशनल हेराल्ड मामले की सुनवाई दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चल रही है। छह अक्टूबर को हुई सुनवाई के दौरान कांग्रेस ने कोर्ट से सुब्रमनियन स्वामी को नेशनल हेराल्ड मामले के साथ सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ किसी प्रकार के ट्वीट करने से रोकने की मांग की थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि स्वामी इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करते रहते हैं। इस मामले में कांग्रेस ने कोर्ट से स्वामी के ट्वीट पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की। हालांकि मेट्रो पोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने कांग्रेस की इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया।
ज्ञात हो कि इस मामले को लेकर जब कांग्रेस के वकील ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर स्वामी द्वारा किए गए करीब 2000 ट्वीट को पढ़ना शुरू किया तो पूरे कोर्ट रूप में हंसी का माहौल बन गया। इस मजाकिया माहौल का मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने भी मजा उठाया। कांग्रेस के वकील आरएस चीमा ने बताया कि स्वामी हमेशा अपने ट्वीट में सोनिया गांधी के लिए ताड़का का छोटा रूप टीडीके (TDK) लिखते हैं। जिसका मतलब एक राक्षसी है जिसने कई ब्राह्मणों की हत्या की थी। बाद में राम ने उसका वध किया।
चीमा ने कहा कि स्वामी अक्सर उनके मुवक्किल के लिए टीडीके और बुद्धू शब्द का उपयोग करते हैं। हालांकि उन्होंने बुद्धू शब्द किसके लिए उपयोग किया जाता है उसका जिक्र नहीं किया। चीमा ने कहा कि स्वामी मुझे भी कांगी वकील बुलाते हैं।
वहीं जब इस मामले में स्वामी ने मजिस्ट्रेट से अगली सुनवाई तक जवाब देने की मोहल्लत मांगा तो चीमा ने एक बार फिर कहा कि आपको समय क्यों चाहिए? क्या ट्वीट करने के लिए समय चाहिए? चीमा ने कहा कि आप तो आधे घंटे बाद फिर से ट्वीट करना शुरू कर देंगे। कोर्ट से निकलते समय स्वामी ने कहा कि वे अपना जवाब अब 20 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई के दौरान देंगे।
URL: Congress demands court for stop twitting Swamy regarding Rahul and Sonia Gandhi
Keywords: Sonia Gandhi, congress layer, patiyala house, national herald, rahul gandhi, swamy tweet, सोनिया गांधी, कांग्रेस वकील, पटियाला हाउस, राष्ट्रीय हेराल्ड, राहुल गांधी, स्वामी ट्वीट,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध और श्रम का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!


* Subscription payments are only supported on Mastercard and Visa Credit Cards.
For International members, send PayPal payment to [email protected] or click below
Bank Details:KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078