सत्ता में होने और न होने पर एक ही विषय पर कांग्रेस का नजरिया बदल जाता हैं। अब पेट्रोल और डीजल के मूल्य को ही ले लीजिये। अपने शासन काल में कांग्रेस चीख-चीख कर कहती थी कि पेट्रोल-डीजल के दामों के मूल्य का निर्धारण आयल कंपनियां करती हैं लेकिन विपक्ष में आते ही बढे मूल्यों पर मोदी सरकार पर आरोप मड़ने लगी है। सिर्फ आरोप तक ही सीमित रहती तो वह विशुद्ध राजनीति होती किन्तु अपने आरोपों को और पुख्ता करने के लिए अपने ‘पीडी’ पत्रकारों के जरिये फेक न्यूज़ भी फैला रही है ताकि मोदी सरकार के खिलाफ लोगों में रोष उत्पन्न कर सके! कांग्रेस जब भी विपक्ष में रही है कभी भी रचनात्मक भूमिका नहीं निभा पाई है। क्योंकि उसने कभी भी खुद को राजनीतिक पार्टी समझा ही नहीं बल्कि हमेशा राज करने वाली पार्टी समझती रही है। इसलिए वह हमेशा चाहे वाजपेयी जी की सरकार हो या फिर मोदी की सरकार हो अनाप-शनाप आरोप लगाती रही है।
Coz exports have no duties.
2. Do u know, we export petrol and diesel to UAE too? They send their oil. We process and send fuel and naphtha etc.
Is that a scam? These activities give employment, use our refining capacity and yes "Dollars" . It happened under MMS too. https://t.co/wflta7XPEk
— Ashu (@muglikar_) October 4, 2018
मुख्य बिंदु
* दुबई को कच्चे तेल के बदले निर्यात किए जा रहे पेट्रोल-डीजल में भी कांग्रेस को घोटाला दिखता है
* यह वही कांग्रेस सरकार है जो अपने कार्यकाल में कह चुकी है पेट्रोल-डीजल की कीमत सरकार नहीं कंपनिया तय करती हैं।
जो काम सही किया जा रहा है कांग्रेस उस काम को भी मोदी सरकार का घोटाला बताने पर जुटी है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि देश में तो ज्यादे दाम पर पेट्रोल डीजल बेचे जा रहे हैं जबकि मोदी सरकार 29 बाहरी देशों को कम कीमत पर पेट्रोल-डीजल दे रही है। कांग्रेस का यह आरोप सरासर झूठ पर आधारित है। सच्चाई तो यह है कि भारत दुबई को पेट्रोल-डीजल निर्यात करता है। अब कोई कांग्रेस से पूछे कि किसी दूसरे देश को निर्यात करना क्या घोटाला है?
दरअसल दुबई हमें कच्चा तेल देता है। जो हमारे देश में रिफाइन होता है और फिर उसके एवज में पेट्रोल और डीजल दिया जाता है। इस काम में देश में कई प्रकार के रोजगारों का सृजन होता है। इससे हमें कई तरह के फायदे हो रहे हैं। लेकिन कांग्रेस देश की आर्थिक व्यवस्था को ही चौपट करने पर तुली हुई है। तभी तो जिस काम से हमारी रिफाइनिंग क्षमता बढ़ रही है, हमें डॉलर मिल रहे है, कांग्रेस को उसमें भी घोटाला दिखता है।
URL: Congress is spreading , ‘Fake News’! in the name of petrol and diesel
Keywords: fuel hike, petrol and diesel, congress, fake news, modi government, oil & gas companies, ईंधन वृद्धि, पेट्रोल डीजल, फेक न्यूज़, मोदी सरकार, कांग्रेस, तेल और गैस कंपनियां, तेल की कीमत, पेट्रोल डीजल, फेक न्यूज़