CA को लेकर कांग्रेस बेनकाब! Cambridge Analitica (CA )के CEO निक्स के लंदन स्थित कार्यालय में कांग्रेस का चुनाव चिन्ह पंजा का पोस्टर दीवार पर लटका मिला। जाहिर है अपने किसी बड़े क्लाइंट का पोस्टर ही कोई कंपनी अपने दफ्तर में लगाती है! जिस ब्रिटिश ने भारत को टुकड़े-टुकड़े में बांटा था, उसी ब्रिटेन की कंपनी #CambridgeAnalitica को कांग्रेस ने भारत को जातियों में बांटने का ठेका दिया! इसका खुलासा कंपनी के पूर्व कर्मी क्रिस्टोफर वाइली ने साफ शब्दों में किया है।
क्रिस्टोफर द्वारा ट्वीट किए दस्तवेज को पढ़िए और देखिए कि कैंब्रिज एनालिटिका को कांग्रेस ने भारत को जातियों में बांटने का ठेका दिया था! देखिए किस तरह से कांग्रेस आपकी, आपके बच्चों की और इस देश की सबसे बड़ी दुश्मन है:
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=sLSNi62Wn6I[/embedyt]
Key Words| cambridge analytica, facebook data leak, facebook data scandal, congress, Christopher Wylie