स्कूलों में संस्कृत प्रार्थना के रूप में गाए जाने वाला श्लोक ‘असतो मां सद्गमय’ की जांच करने का फैसला देने वाली संवैधानिक पीठ को मालूम होना चाहिए कि सुप्रीम कोर्ट के लोगो में गीता का श्लोक ‘यतो धर्म ततो जय’ लिखा हुआ है। अब सवाल उठता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट अपने लोगो से गीता का वह श्लोक हटाने पर भी विचार कर रहा है? मालूम हो कि स्कूलों में संस्कृत और हिंदी में प्रार्थना के निर्देश को धार्मिक निर्देश मानते हुए सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने इसकी जांच कराने की बात कही है। इसके साथ ही इसे मौलिक महत्व का मामला बताया है। न्यायमूर्ति रोहिंटन एफ नरीमन की अगुवाई वाली दो-न्यायाधीश वाली संवैधानिक पीठ ने केंद्रीय विद्यालय की सुबह की सभा में संस्कृत और हिंदी भजनों के अनिवार्य पाठ करने से संबंधित याचिका पर सुनवाई करने के दौरान यह फैसला दिया है। जबकि इस मामले में सरकार का कहना है कि स्कूलों में सुबह प्रार्थना के तहत ‘असतो मा सद्गमय’ का गायन धार्मिक निर्देशों को लागू करने के लिए नहीं होता है।
Justice RF Nariman: 'Asato Ma Sadgamay' is taken directly from Upanishad.
Solicitor General Tushar Mehta: That alone won't make it a religious instruction..behind every judge of this Court, the logo says 'Yato Dharmas Tato Jaya'. And that's from Bhagvad Gita. https://t.co/7LpW826IcO
— Utkarsh Anand (@utkarsh_aanand) January 28, 2019
इस संदर्भ में वरिष्ठ पत्रकार उत्कर्ष आनंद ने ट्वीट करते हुए न्यायाधीश एफ नरीमन और सालिसिटर जनरल के बीच हुई बातचीत को ट्वीट करते हुए लिखा है। उन्होंने लिखा है कि इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायाधीश रोहिंटन एफ नरीमन ने कहा कि ‘असतो मा सद्गमय’ सीधे संस्कृत उपनिषद से लिया गया है। उनके इस सवाल पर भारत सरकार की ओर से उपस्थित सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि सिर्फ अकेले 0इसे धार्मिक निर्देश नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस अदालत के प्रत्येक न्यायाधीश के पीछे जो लोगो लगा है उसमें लिखा है ‘यतो धर्म ततो जया’। और यह भगवद्गीता से लिया गया है।
इस मामले में तुषार मेहता ने कहा कि इस श्लोक में जो लिखा गया है वह सार्वकालिक सत्य है जिसे हर पंथ के लोग मानते हैं। यह महज इसलिए धार्मिक नहीं हो जाता क्योंकि यह संस्कृत में लिखा है। उन्होंने कहा कि क्रिश्चयन स्कूलों में ‘ईमानदारी सबसे अच्छी नीति होती है ‘ लिखा होता है। क्या इसका मतलब यह माना जाना चाहिए कि यह उक्ति धार्मिक है? अब सवाल उठता है कि क्या सुप्रीम कोर्ट के लोगों में लिखा गीता का श्लोक भी हटाया जाएगा?
URL : Constitution Bench May Examine Hindi, Sanskrit Hymns in Schools!
Keywords: supreme court, sanskrit hymns, school pray, Modi govt