आईएसडी नेटवर्क। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध हत्या की जाँच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुशांत के परिवार के हक में फैसला सुनाया। इसके तुरंत बाद मुंबई के माहौल में गर्मी से घुल गई। नेताओं के बयानों पर बयान आने लगे। सीबीआई ने जाँच शुरू करने के लिए कमर कस ली। संभवतः गुरुवार सुबह से सीबीआई की टीम इस केस पर काम करना शुरू कर देगी। जानिये आज दिनभर के घटनाक्रम में क्या हुआ। किसने क्या कहा और सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा।
– सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की वह याचिका ठुकरा दी, जिसमे केस पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की गई थी।
– कोर्ट ने निर्देश दिए कि सुशांत केस से जुड़ी हर एफआईआर सीबीआई के पास जाएगी। इसका मतलब है दिशा सालियान का केस फिर से खुलेगा।
– बिहार पुलिस ने पहले ही केस की जाँच सीबीआई को सौंप दी थी।
-कोर्ट ने बिहार पुलिस की एफआईआर सही पाई। एफआईआर उस वक्त की गई थी, जब मुंबई पुलिस सुशांत केस की छानबीन कर रही थी।
-कोर्ट ने मुंबई पुलिस को सीबीआई की हर संभव सहायता के निर्देश दिए और कहा कि सारे सबूत सीबीआई के हवाले करे।
– मुंबई पुलिस ने हलफनामा देकर कोर्ट को सूचित किया था कि सुशांत के परिवार से पूछताछ के आधार पर पाया गया कि उसकी मौत में कुछ भी संदेहास्पद नहीं है।
-सुनवाई शुरू होते ही महज तीन मिनट में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दे दिया।
-कोर्ट ने कहा सुशांत प्रतिभावान थे और उनकी पूरी प्रतिभा सामने आने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
-कोर्ट ने कहा कि सीबीआई को जाँच से रोकना संदेहास्पद है।
– कोर्ट में निर्णय जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच ने सुनाया।
– सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को महाराष्ट्र सरकार से किसी तरह की इजाजत की ज़रूरत नहीं होगी।
– अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने ये जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की थी। इसके बाद एनसीपी में खलबली का माहौल हो गया था। सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद पार्थ ने ट्वीट किया ‘सत्यमेव जयते’। इस ट्वीट के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।
– सीबीआई ने फैसले से पूर्व ही एसआईटी टीम का गठन का दिया था। बुधवार को टीम के सदस्यों का कोरोना टेस्ट करवाया गया। टीम जल्द ही मुंबई पहुंचेगी।
-महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आते ही आपात बैठक बुलाई। इसके बाद शिवसेना के नेता मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे।
– बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने फैसले के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री से इस्तीफा मांग लिया।
-फैसले के बाद संजय राउत आत्मविश्वास खोते दिखाई दिए। उन्होंने निर्णय पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
– रिया के वकील ने कहा कि वे सीबीआई के साथ जाँच में सहयोग करेंगी।
-शिल्पा शेट्टी ने निर्णय के बाद ट्वीट में लिखा ‘अब सच सामने आएगा’।
– भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अब सुशांत की आत्मा को संतोष मिलेगा। उन्होंने इसे न्याय की जीत बताया।
– एसआईटी की टीम सुशांत के कमरे में जाकर क्राइम सीन रिक्रिएट करेगी।
सुशांत की संदिग्ध हत्या पर अहम सवाल
– कमरे की वीडियोग्राफी क्यों नहीं।
-क्या बेल्ट से गया घोंटा गया।
– रुमाल जैसे छोटे से कपड़े से फांसी कैसे लगी।
– किसकी इजाजत से शव को फंदे से उतारा।
– डुप्लीकेट चाबी अब तक क्यों नहीं मिली।
– कमरे को सील क्यों नहीं किया गया।
– फांसी लगाने का सबूत कहाँ है।
– लटके हुए शव का फोटो क्यों नहीं लिया।
– एफआईआर बिना 56 लोगों से पूछताछ कैसे कर ली।
– पोस्टमार्टम में सुशांत की मौत का समय क्यों नहीं लिखा गया।
मुम्बई पुलिस कहती है कि सुशांत के परिवार ने कोई संदेह व्यक्त नही किया था तो क्या पुलिस घटना स्थल के अवलोकन मे प्रथम दृष्टि दिखने वाली संदेहास्पद बातों की और दुर्लक्ष्य करेगी ? ऐसी घटनाओं मे घटना स्थलका पंचनामा और अन्वेषण अधिकारी द्वारा घटना स्थलके बारीकी से किया गये निरीक्षण की भूमिका अन्वेषण की दिशा तय करने मे बड़ी एहम होती है।ऐसी घटनाओं के अन्वेषण सिर्फ परिवार के संदेह व्यक्त करने या व्यक्त नही करने पर निर्भर नही होते।