एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को फोन पर धमकाने का मामला अब उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर भारी पड़ने वाला है। इस मामले में लखनऊ जिला न्यायालय ने बड़ा फैसला सुनाते हुए मुलायम सिंह को पुलिस से मिली क्लीन चिट को खारिज करने का आदेश दिया है। इस मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट को खारिज करते हुए मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मालूम हो कि साल 2015 में मुलायम सिंह यादव ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को फोन पर धमकी दी थी। बाद में ठाकुर ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में मुलायम सिंह को क्लीन चिट दे दी। अमिताभ ठाकुर ने पुलिस की फाइनल रिपोर्ट को चुनौती देते हुऐ जिला न्यायालय में याचिका दायर की थी।
इसी मामले में लखनऊ जिला न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आनंद प्रकाश ने अपने आदेश में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही 12 फरवरी को अभियोजन पक्ष का बयान दर्ज कराने को कहा है। उन्होंने पुलिस अधिकार अमिताभ ठाकुर के बारे में कहा है कि वे अभी तक अपने बयान पर कायम हैं साथ ही उन्होंने सबूत भी पेश किए हैं। इसके अलावा मुलायम सिंह भी अपनी आवाज को स्वीकार कर चुके हैं। ऐसे में पुलिस अपनी रिपोर्ट में किसी को क्लीन चिट कैसे दे सकती है?
गौरतलब है कि मुलायम सिंह ने 10 जुलाई 2015 को फोन पर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को धमकाया था। बाद में ठाकुर ने मुलायम सिंह के खिलाफ धमकाने की शिकायत कर दी। ध्यान रहे उस समय प्रदेश में मुलायम के पुत्र अखिलेश यादव की ही सरकार थी। पुलिस ने उसी साल अक्टूबर में इस मामले में मुलायम सिंह को क्लीन चिट देते हुए अपनी रिपोर्ट लगा दी। लेकिन ठाकुर ने उसे जिला न्यायालय में चुनौती दे दी। कोर्ट ने 20 अगस्त 2016 को पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए थे।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस जब मुलायम सिंह की आवाज का नमूना लेने का प्रयास किया तो उन्होंने मना कर दिया। बाद में उन्होंने खुद स्वीकार किया कि कॉल रिकार्डिंग में जो आवाज है वह उन्हीं की है। इसके बाद 9 अक्टूबर 2018 को पुलिस ने अपनी अंतिम रिपोर्ट में मुलायम सिंह को क्लीन चिट देते हुए मामले की फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
एक बार फिर अमिताभ ठाकुर ने मुलायम सिंह के राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए पुलिस पर क्लीन चिट देने का आरोप लगाते हुए उसे कोर्ट में चुनौती दी थी। अंत में जिला न्यायालय ने पुलिस की अंतिम रिपोर्ट को खारिज करते हुए मुलायम के खिलाफ मुकदमा चलाने का आदेश दिया है।
URL : court ordered to file case against mulayam singh yadav!
keywords : mulayam singh yadav, -ips officer, amitabh thakur, cjm