Archana Kumari. एक महिला का पति बहुत मारता पीटता था । महिला पति से तंग आ चुकी थी। पति से परेशान इस महिला का दिल एक युवक पर आ गया जो पति के साथ ही काम करता था। कुछ ही दिन में महिला की उस युवक से बेहद नजदीकी संबंध बन गए और इसके बाद उसने जो खौफनाक प्लान तैयार किया, उसके बाद तो बेवफाई करते हुए पत्नी ने अपने ही प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के ही घाट उतरवा दिया। वारदात को दोनों ने एक नाबालिग समेत तीन अन्य लोगों की सहायता से अंजाम दिया ।
शातिर महिला अपने पति को मारने के लिए दो बार होटल में प्लानिंग तैयार की थी लेकिन उसका भांडा फूट गया और वह प्रेमी तथा अन्य आरोपियों के साथ पकड़ ली गई। दरअसल समयपुर बादली स्थित संजय गांधी ट्रांस्पोर्ट नगर इलाके में एक व्यक्ति की खून से लथपथ हालत में लाश कुछ दिनों पहले पड़ी मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया।
शुरूआत से ही लग रहा था कि हत्या में एक से ज्यादा लोगों का हाथ रहा होगा। इस वजह से पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली,जबकि जांच में जुटी अन्य टीम ने उस जगह पर आने जाने वालों पर नजर रखी। इस बीच मृतक की शिनाख्त बसी अहमद के तौर पर की गई और जांच करवाई के दौरान यह पता चला कि उसकी पत्नी फरजाना को इस घटना को लेकर कोई अफसोस नहीं है।
महिला अपने 15 साल के बेटे के साथ संदिगध हालत में कहीं जाते हुए देखी गई है और इस सूचना के बाद उससे पूछताछ की गई । पूछताछ में उसने परस्पर विरोधाभासी बयान दिए जिससे उस पर पुलिस को शक हुआ । सख्ती से पूछताछ करने पर फरजाना ने अपना अपराध कबूला और पुलिस ने पहले फरजाना को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर मुकेश और उसके बाकी साथियों को अलग अलग जगहों से पकड़ा।
पुलिस को जांच कार्रवाई के दौरान पता चला कि फरजाना ने अपने पति वसी अहमद उर्फ अमित की हत्या प्रेमी मुकेश के साथ मिलकर कराई है । पूछताछ करने पर पता चला कि मुकेश, सचिन और विकास तीनों वसी अहमद के साथ महिपालपुर में मसाजर के तौर पर नौकरी करते हैं। पिछले साल जब वसी अहमद यूपी में नशा मुक्ति केन्द्र में दाखिल हुआ था।
इस दौरान मुकेश और फरजाना के नाजायज संबंध बन गए थे। मुकेश बाद में फरजाना के साथ रहने लगा था। कुछ दिन बाद वसी जब नशा मुक्ति केंद्र से बाहर आया। उसको इस बारे में पता चला कि उसने इसका विरोध किया और फरजाना की पिटाई कर दी। फरजाना को पहले भी बसी अहमद छोटी-छोटी बातों पर मारता पीटता था। जिससे वह तंग आ चुकी थी।
मुकेश से जब उसका प्यार पनपा तोो उसने पति को मारने की प्लानिंग तैयााार कर ली । होली के दिन दोनों ने वसी को मारने की योजना बनाई । मुकेश ने इसके लिए अपने नाबालिग और विकास और सचिन को साथ लिया। पुलिस ने खुलासा किया कि 30 मार्च को पहली बार वसी का मारने के लिए महिपाल पुर में एक होटल बुक किया गया। लेकिन वहां पर वसी नहीं आया।
दो अप्रैल को भी इसी तरह से होटल बुक कर वसी को बुलाकर मारने का प्लान बनाया गया। लेकिन इस बार भी वह नहीं आया। इसके बाद तीन अप्रैल को योजना के तहत वसी को एक ऑटो में फरजाना एक ग्राहक से मिलवाने के लिए लाई। ऑटो का मुकेश अपने साथियों के साथ कैब से पीछा कर रहा था। जीटीके रोड पर स्थित सीएनजी पैट्रोल पंप के पास जब वसी ऑटो से उतारकर इंतजार कर रहा था।
सचिन,विकास और नाबालिग ने वसी के चेहरे पर गमछा डालकर उसको सडक़ के कोने में ले गए। उसको ग्राउंड में ही गिरा दिया और मुकेश ने बड़े पत्थर से उसके सिर पर कई बार वार किये। जिससे उसकी मौत हो गई । बाद मेंं सभी मिलकर बसी की लाश सड़क पर फेंक कर फरार हो गए लेकिन मामले के पर्दाफाश होतेे ही पांचों आरोपी धर दबोचे गए