Archana Kumari, Delhi| वह अपनी प्रेमिका से बेहद प्यार करता था और उसकी प्रेमिका भी उसे बेहद चाहती थी लेकिन उसका किसी बात पर अलगाव हो गया । इस बीच तन्हाई और एकांगी पन काट रहा युवक गलत संगत में पड़कर नशे की आगोश में समा गया और इस दौरान उसके ऊपर कुछ कर्ज भी हो गया। फिर कर्ज चुकाने के चलते शातिर युवक अपने ही प्रेमिका को ब्लैकमेल कर परेशान करने लगा लेकिन मामले की जानकारी पुलिस को मिली और उसे धर दबोचा गया।
आरोप है कि दिल्ली के सीमापुरी इलाके में 23 वर्षीय एक युवती के बेहद निजी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर शातिर युवक ने उसे कई बार ब्लैकमेल किया । उसने युवती को डरा-धमकाकर उससे 15 हजार रुपये ऐंठ भी लिये। कई दिनों तक तो बेचारी युवती को पता भी नहीं कि पूर्व प्रेमी ही वारदात को अंजाम दे रहा है।
हैरत तो यह हुई युवती ने आरोपी से ही मदद मांगी तो वह मदद का नाटक भी करने लगा। परेशान होकर छात्रा पुलिस के पास मदद के लिए पहुंची। पुलिस ने जांच उपरांत इस पूरी वारदात से पर्दा उठाकर आरोपी पुरानी दिल्ली निवासी शुभम शर्मा (23) को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस के साथ पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया है कि उसने युवती का फेसबुक अकाउंट हैककर वारदात को अंजाम दिया। शुभम पर लाखों रुपए का कर्जा था।
इसके अलावा वह दोबारा से युवती से दोस्ती करना चाहता था। इसलिए उसने छात्रा को ब्लैकमेल कर बाद में मदद कर उसकी हमदर्दी लेने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी के पास से तीन मोबाइल फोन, चार सिमकार्ड व एक पैनड्राइव बरामद की । पुलिस ने बताया कि पिछले सप्ताह सीमापुरी थाने में एक युवती बुरी तरह हताश होकर पहुंची थी। थाने पहुंचकर लड़की बार-बार अपना जीवन समाप्त करने की बात कर रही थी।
पुलिस ने उसकी काउंसलिंग कराकर पूछताछ की तो युवती ने निजी फोटो और वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने की बात बताई। युवती ने बताया कि कोई इंटरनेट कॉल कर उससे सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो डालने की धमकी दे रहा है। जो व्यक्ति तंग कर रहा है उसके पास कई निजी फोटो और वीडियो है जबकि वह आरोपी को 15 हजार रुपये एक बार दे भी चुकी है।
अब आरोपी की डिमांड और बढ़ती जा रही है। आरोपी उससे लाखों रुपए मांग रहा है पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपी ने उसकी फेसबुक आईडी को हैक कर लिया है। इस तरह की जानकारी को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने जांच की। टीम ने फेसबुक के जरिये युवक की इंस्टाग्राम आईडी प्राप्त की। उसके आईपी एड्रेस से वोडाफोन के नंबर का पता चला जो फर्जी आईडी पर लिया हुआ था। इस दौरान आरोपी ने दोबारा युवती से रुपयों की डिमांड की तो पुलिस आरोपी तक पहुंच गई।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि बेहद शातिर प्रवृत्ति के आरोपी को तुर्कमान गेट, हमदर्द बिल्डिंग के पास पुरानी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी को देखकर युवती सहम गई क्योंकि वह कई बार इससे भी मदद मांग चुकी थी। पुलिस को शुभम ने बताया कि करीब 10 माह पूर्व उसका युवती से ब्रेकअप हो गया था।
उस पर कर्जा हुआ तो उसे लगा कि उसकी जरूरतों को युवती पूरा कर सकती है। इसके लिए उसने युवती को ब्लैकमेल करने की योजना बनाई। पुलिस को आरोपी ने पीड़िता का फेसबुक अकाउंट हैक कर वहां से फोटो और वीडियो पैनड्राइव में डाउन लोड कर लिये। इसके बाद वह लड़की को परेशान करने लगा। युवती के साथ फोटो और वीडियो आरोपी के ही थे, इसलिए युवती ने शुभम से ही इस मामले में मदद मांगी।
युवती को नहीं पता था कि शुभम ही उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वह युवती से दोबारा दोस्ती करना चाहता था। लेकिन जानबूझकर उसने जो हरकत की इससे सलाखों के पीछे चला गया और अब युवती उसका चेहरा भी नहीं देखना चाहती है। दोनों में परिचय साथ पढ़ने के दौरान हुआ था और दोनों पहले एक दूसरे को बेहद चाहते थे।