अर्चना कुमारी। एक समय दोनों भाई में खूब दोस्ती थी लेकिन बड़े भाई ने संगत में आकर नशे का सेवन शुरू कर दिया। जिसके चलते दोनों भाइयों में खटपट होने लगी। इनके बीच दरार इतना बढ़ गया कि 1 दिन छोटे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बड़े भाई की ईंट से वारकर हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त सोनू कुमार (27) के रूप में हुई है।
दिल्ली के स्वरूप नगर पुलिस ने छानबीन के बाद हत्या की गुत्थी से पर्दा उठाकर आरोपी भाई व उसके दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान मोनू कुमार (24) और तुषार व सन्नी के रूप में हुई है। छानबीन के दौरान पता चला है कि सोनू नशे का आदी था। वह नशा करने के बाद घर में हंगामा करता था। परिजनों के साथ मारपीट भी करता था। इससे परेशान होकर मोनू ने सोनू की हत्या की साजिश रचकर वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस को स्वरूप नगर के एक खून से लथपथ युवक की लाश बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद उसकी पहचान जहांगीरपुरी निवासी सोनू कुमार के रूप में हुई। छानबीन में पता चला कि मृतक अपने माता-पिता, दो बहनों व एक भाई के साथ वहां रहता था। इसके सिर व चेहरे पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान मिले थे।
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से पड़ताल की तो कुछ संदिग्धों की पहचान हुई। बाद में उसी दिन रात को ही पुलिस ने हत्या के मामले में सोनू के छोटे भाई मोनू को संदेहास्पद मानते हुए दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसने बड़े भाई की हत्या की बात को कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान मोनू ने बताया कि बार-बार समझाने के बाद भी उसके भाई ने पूरे परिवार की जिंदगी को नरक बना दिया था।
यहां तक वह नशे की हालत में माता-पिता से भी मारपीट करता था। परेशान होकर मोनू ने बड़े भाई की हत्या की योजना बना ली। मोनू ने बताया कि वारदात वाले दिन वह भाई को बुलाकर एक सुनसान मैदान में ले गया। वहां उसने तुषार और सन्नी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। लेकिन बड़े भाई की हत्या के आरोपी छोटा भाई अब जेल पहुंच गया है।