अर्चना कुमारी । डीटीसी में काम करने वाले संजीव की शादी गीता से हुई थी और दंपत्ति को कोमल नाम की एक बालिग बच्ची भी है लेकिन इस बीच संजीव ने एक मुस्लिम लड़की से शादी कर ली। आरोप है कि संजीव दोनों पत्नियों के साथ मारपीट करता था, जिससे तंग आकर दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची और इस वारदात को सुपारी किलर के जरिए अंजाम दे डाला ।
गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में बीती छह जुलाई को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के चालक संजीव कुमार की हत्या करने वाले शार्प-शूटर समेत दो आरोपियों को फिलहाल स्पेशल सेल गिरफ्तार किया है। गोली मारने वाले आरोपी मनीष मिश्रा (34) को दिल्ली पुलिस की टीम ने गुजरात के वलसाड़ से गिरफ्तार किया , जबकि दूसरे आरोपी इकबाल उर्फ इकाल अंसारी (42) को गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में पता चला कि इकबाल मूलरूप से गोड्डा, झारखंड का रहने वाला है। व
ह संजीव की दूसरी पत्नी नजमा के बुआ का बेटा है। उसने नजमा के साथ मिलकर संजीव की हत्या की साजिश रची थी और मनीष मिश्रा को हत्या करने पर 15 लाख रुपए सुपारी देने का भरोसा दिया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि इकबाल की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक पिस्तौल और तीन कारतूस जब्त किए ।
दरअसल पुलिस टीम को सूचना मिली की एक आरोपी इकबाल गोविंद पुरी मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है। इस तरह की सूचना के आधार पर आरोपी इकबाल को पुलिस टीम ने दबोच लिया। पूछताछ में पता चला कि संजीव की दो पत्नियां हैं, जो उसकी हत्या के साजिश में शामिल थी। पहली पत्नी गीता से अनबन होने के बाद नजमा से संजीव ने दूसरी शादी कर ली थी। पर कुछ दिनों से संजीव अपनी पहली पत्नी के साथ दक्षिणपुरी में किराए पर रह रहा था।
संपत्ति पर कब्जा करवाने के लिए दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची और इसके लिए इकबाल की मदद ली। पूछताछ के दौरान इकबाल ने बताया कि उसने अपने जानकार मनीष मिश्रा से सपंर्क किया और 15 लाख रुपए की सुपारी देने की बात कही, जिसके बाद मनीष हत्या करने के लिए राजी हो गया।
उसके बाद घटना वाले दिन दोनों आरोपी बाजार में पहुंचे और संजीव की गोली मार कर हत्या कर दी, जिसके बाद आरोपी इकबाल झारखंड फरार हो गया, जबकि मनीष गुजरात फरार हो गया। इससे पहले गोविंद पुरी थाना पुलिस ने हत्या की साजिश रचने के आराेप में संजीव की पहली पत्नी गीता, बेटी कोमल और दूसरी पत्नी नजमा को गिरफ्तार कर लिया था।