मुस्लिम लड़की और जाटव हिंदू लड़का एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं और एक दूसरे के साथ जिंदगी गुजारने के लिए घरवालों की मर्जी के खिलाफ मुस्लिम लड़की 3/7/2021 तारीख को अपनी मर्जी से जाटव हिन्दू लड़के के साथ निकल जाती है और दिनांक 5 / 7 / 2021 को आर्य समाज द्वारा धर्म परिवर्तन करती है और अपना नाम जया रखती है फिर हिंदू लड़का जोकि एससी समाज भरतपुर राजस्थान के साथ आर्य समाज पद्धति से शादी करती है ।
अब वह अपने पति के साथ खुश रह रही थी, इधर लड़की के अब्बू-अम्मी ने दिनांक 7/7/ 2021 को अपनी लड़की की गुमशुदी अपने नजदीकी पुलिस थाने पालम विहार गुरुग्राम में एफ आई आर दर्ज करा दी लड़के के मोबाइल से संपर्क करने पर पुलिस विभाग ने उन्हें एफ आई आर की जानकारी दे दी ।
लड़की के अब्बू अम्मी ने उसके परिवार वालों को पहले दुनिया भर की धमकियां दी जान से मारने के लिए प्रयास किए और वोटी-वोटी अलग कर देने की धमकी दी । इस सब के कारण लड़का और लड़की दोनों ही भयभीत थे । लड़की के मां-बाप रिश्ते नातेदार उन्हें जान से मारने की लगातार धमकियां दे रहे थे इसलिए इस नव विवाहित जोड़े ने दो तीन जगह अपना रहना रुकना बदल दिया ।
होटलों में रहते हुए रूपए पैसे खत्म होने लगे तब वह जोड़ा संघ परिवार से जुड़े ब्राह्मण समाज का एक व्यक्ति जोकि किराए पर मकान देता है के संपर्क में आए, संघ विचारधारा का ब्राह्मण व्यक्ति राजेश शर्मा जोकि जात-पात विरोधी है उन्हें अपना मकान और हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करके उन्हें आश्रय देता है । लड़की द्वारा किरायानामा तैयार कराया गया ।
लड़का – लड़की दोनों ने जयपुर हाई कोर्ट में दिनांक 15/7/ 2021 को अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रोटेक्शन अप्लाई किया, जिसका कागज उन्हें अगले सोमवार को मिलना था । इसी दौरान लड़की के अब्बू – मम्मी ने उस लड़के को षडयंत्र पूर्वक धोखे में विश्वास दिलाया कि वह सिर्फ दोनों को मिलकर आशीर्वाद देना चाहते हैं ।
लड़का – लड़की दोनों बहुत खुश हुए उन्हें पास के एक होटल में अपने परिवार के साथ पार्टी रख मिलना-जुलना रखता है । लड़की के अब्बू – मम्मी और उसकी बहनें, उसके भाई – दोस्त आए हुए थे जिन्होंने लड़के द्वारा रखी गई पार्टी में खा – पीकर मिलना – जुलना किया कि अचानक उन्होंने लड़की को उठाकर गाड़ी में रख लिया और साथ आई पुलिस ने एफ आई आर का हवाला देते हुए लड़के को गिरफ्तार कर लिया और गुरुग्राम पालम विहार के लॉकअप में बंद कर दिया है।
जो संघ का कार्यकर्ता इस जोड़े को हेल्प कर रहा था उससे यह पार्टी की योजना लड़की के अम्मी-अब्बू ने बताने से मना कर दिया तो लड़का धोखा खाकर राजेश शर्मा को इस मिलन पार्टी की जानकारी नहीं देता है । आज रात को लड़का गुरुग्राम पालम विहार के लॉकअप में बंद है ।अब क्या बनता है देखते हैं लड़की लड़के के पक्ष में बयान देती है या मां-बाप के दबाव में लड़के पर दबाव में झूठा केस करती है ?