ऐसा इसी देश और खासकर उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेश में हो सकता है जहां हिंदू दलित के बेटे ने एक मुसलिम लड़की से शादी क्या कर ली वहां की पूरी पंचायत ने उसके पिता को अमानवीय सजा दे डाली। मुसलिम बहुल पंचायत ने पूरे गांव के सामने लड़के के पिता को थूक फेंककर चटवाया। पंचायत ने पूरे परिवार को गांव छोड़कर चले जाने का तालिबानी आदेश जारी कर दिया, इतना ही नहीं बुजुर्ग दलित से अपनी पत्नी और बेटी को नंगा घुमाने के लिए भी कहा है। इतनी बड़ी अमानवीय घटना हो गई है लेकिन हमारे देश के तथाकथित सेकुलर मीडिया चुप है। इसके बावजूद दलित के नाम पर बकैती करने वाला, नटुआगिरी करने वाला, मवालीगिरी करने वाला और पप्पूगिरी करने वाला पूरी तरह से खामोश है? आखिर इस खबर को करने या फिर पीडि़तों से जाकर मिलने में ‘जय मीम-जय भीम’ का नारा जो दरक जाता है! मुसलिम-दलित एकता का छलावा कर वोट खरीदने वाले सौदागरों का धंधा जो इससे चौपट हो जाता है! इसलिए यह सेक्यूलर दोगली बिरादरी खामोश है!
मुख्य बिंदु
* बेटे ने एक मुसलिम लड़की से शादी क्या कर ली उसके पिता को पंचायत ने दी अमानवीय सजा
* बुलंदशहर की पंचायत ने पूरे परिवार को सुना दिया गांव छोड़कर चले जाने का तालीबानी फरमान
आरोप है कि बुलंदशहर जिले में एक दलित बुजुर्ग को जमीन पर थूक फेक कर चटवाया गया है। उसे यह सजा इसलिए दी गई क्योंकि उसके बेटे ने एक मुसलिम लड़की से शादी कर ली। इस मामले में पंचायत ने सजा की घोषणा करते हुए उस परिवार को तत्काल गांव छोड़कर चले जाने को भी कहा है जबकि उन्होंने कहा कि उसके बेटे और मुसलिम लड़की की शादी कोर्ट में पंजीकृत है। यह अमानवीय घटना उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि इस मामले में उनके पास शिकायत आई है। और इसकी जांच की जा रही है।
यह मामला बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली के सौंदा हबीबपुर गांव का है। जहां दलित युवक शिवकुमार ने एक मुसलिम लड़की से शादी की। घर और समाज के भय से दोनों ने घर से भागकर कोर्ट में जाकर शादी की। लेकिन इन दोनों की शादी मुसलिम समाज को पसंद नहीं आई। मुसलिम लड़की का एक दलित के साथ शादी करने को मुसलिम समाज आज भी नहीं पचा पाता है। आरोप है कि गांव के ही नारायण सोलंकी नाम के एक दबंग ने पंचायत बुलाकर लड़का लड़की को हाजिर होने को कहा। लेकिन वे दोनों डर के मारे नहीं आए। इसके बाद दलति युवक शिवकुमार के पिता उदय राम और चाचा श्रीकृष्णा को बुलाया। वहीं पर सभी के सामने उदयराम को अपना ही थूक फेंकवार कर उसे चाटने पर मजबूर किया। इतना ही नहीं दंबगों ने चेतावनी दी है कि अगर लड़का-लड़की गांव नहीं आए तो उसके परिवार की महिलाओं के साथ बलात्कार कर उसे समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा।
दबंगों और मुसलिम बहुल पंचायत के फरमान सुनाए जाने से पीड़ित परिवार की महिलाएं खौफ में हैं। किसी प्रकार उन्होंने मामले को पुलिस में तो दर्ज करवा दिया है, फिर भी गांव में खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। यूपी पुलिस ने भी शिकायत मिलने की बात तो स्वीकार की है लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। उधर शिव कुमार की मां का कहना है कि लड़की ने खुद स्वीकार किया है कि उसने अपनी मर्जी से शिवकुमार से शादी की है, इसके बावजूद गांव के दबंग उसके परिजनों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं। मालूम हो कि यह गांव मुसलमान बहुल है।
दलित बुजुर्ग के साथ की गई अमानवीय व्यवहार के मामले में बुलंदशहर देहात के पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पुलिस को शिकायत मिली है कि एक दलित को पंचायत सभा में थूकवाकर चटाया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया है। कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कार्रवाई होगी कब इसको लेकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।
यह मामला मुसलमानों और हिंदू दलितों से जुड़ा है। अगर यहीं पर किसी हिंदू लड़की से कोई मुसलमान लड़का शादी कर लिया होता, और उसके बाप के साथ ऐसा किया गया होता, तो तथाकथित सेकुलर मीडिया ने पूरा आसमान सर पर उठा लिया होता। देश को बदनाम करने के लिए इस मामले को हथियार के रूप में इस्तेमाल करता। लेकिन चूंकि इस मामले में लड़की मुसलमान है और शादी करने वाला लड़का हिंदू दलित। इसलिए रवीश कुमार, सागरिका घोष, बरखा दत्त, अभिसार शर्मा, राणा अयूब, आरफा खानम शेरवानी जैसे पत्रकारों के साथ एनडीटीवी, आजतक और एबीपी जैसे हल्ला बोलने वाले चैनलों को सांप सूंघ गया है। इन लोगों में हिम्मत ही नहीं है कि इस मामले में कोई अभियान चला सकें। दलित की राजनीति के जरिए सत्ता पाने का सपना देख रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके मवाली साथी और खुद को दलित कहने वाले जिग्नेश मवानी ने अभी तक इस पर एक शब्द नहीं बोला है। दिलीप मंडल, जॉन दयाल जैसों को भी सांप सूंघ गया है।
URL: Dalit man asked to lick his own spit after son weds Muslim girl in UP
Keywords: Bulandshahr, dalit atrocity, Dalit exploitation, marriage, muslim, panchayat, Spit, UP,उत्तर प्रदेश, दलित,दलितों पर अत्याचार,पंचायत,फरमान,बुलंदशहर