अर्चना कुमारी । कांग्रेस से शर्मसार करने वाला घटना सामने आया । बताया जाता है सोनिया गांधी के निजी सचिव पीपी माधवन नौकरी और शादी का झांसा देकर दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया लेकिन आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका है ।
पुलिस के अनुसार 26 जून को दिल्ली के उत्तम नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई और शिकायतकर्ता दलित महिला द्वारा कहा गया कि उसका पति कांग्रेस कार्यालय में होर्डिंग लगाने का काम करता था लेकिन करीब दो साल पहले उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसने नौकरी के लिए पीपी माधवन से संपर्क किया और निजी सचिव से उसकी कई बार बातचीत हुई।
इस दौरान आरोप है कि माधवन ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। उसने इस बारे में पुलिस को बताया, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया । पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं पाई है जबकि आरोपों पर माधवन ने कहा कि वो महिला को जानते हैं, लेकिन आरोप गलत हैं हालांकि प्राथमिकी के अनुसार 21 जनवरी 2022 को माधवन ने पहली बार महिला को अपने घर पर बुलाया था ।
उसने वहां पर कहा उनका अपनी पत्नी से तलाक हो चुका है, वह उससे शादी करना चाहता है इसके बाद उसने महिला के साथ संबंध बनाया। बाद में उसने शादी और नौकरी के लिए कहा तो आरोपी ने मना कर दिया। इसके बाद महिला ने इस बारे में उत्तम नगर पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद उत्तम नगर थाने में महिला की शिकायत पर माधवन के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत केस दर्ज कर लिया