अर्चना कुमारी। भारत विरोधी साजिश रचने के मोस्ट वांटेड अपराधी दाऊद इब्राहिम ने बुढ़ापे में दूसरी शादी कर ली है। उसकी दुल्हन पाकिस्तान की एक पठान लड़की बनी है और इस तरह वह पाकिस्तान का दामाद भी बन गया है। इसका खुलासा उसके बहन के बेटे ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी से पूछताछ के बाद किया है हालांकि सूत्रों का दावा है कि यह एक झूठ भी हो सकता है।
संभव है कि जांच एजेंसी को भटकाने के लिए इस तरह का बयान दिया गया हो। क्योंकि बयान देने वाला दाऊद इब्राहिम का भांजा अली शाह उसकी बहन हसीना पारकर का बेटा है और उसका का कहना है कि दाऊद इब्राहिम यानी उसके मामा की पहली पत्नी ने इस बारे में उसे बताया था। उसका यह भी कहना था कि दाऊद इब्राहिम का पाकिस्तान के कराची में पता बदल गया है और अब वह कराची के डिफेंस एरिया में रह रहा है। उसके दावे को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खुलासा तो कर दिया है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों का दावा है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर चौंकाने वाला खुलासा अली शाह ने तब किया था जब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग के बारे में पूछताछ की थी। गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामले में दाऊद इब्राहिम और उसके करीबी सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया था और कुछ लोगों को गिरफ्तार करके उनसे पूछताछ की थी। इन में अली भी शामिल था।
इसी दौरान अलीशाह ने दाऊद इब्राहिम और उसके परिवार के बारे में पूछताछ में खुलासा किया कि दाऊद इब्राहिम देश में बड़े नेताओं और उद्योगपतियों पर हमले की तैयारी कर रहा है और इसके लिए उसने एक स्पेशल टीम भी बनाई है। दाऊद के गुर्गे भारत के बड़े शहरों में हिंसा भड़काने की साजिश रच रहे हैं। एनआईए से पूछताछ में अलीशाह ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के पूरे परिवार की कुंडली बताई । अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम के चार भाई और चार बहनें हैं।
दाऊद ने सभी को बताया है कि उसने अपनी पहली पत्नी महजबीन को तलाक दे दिया है और दूसरी शादी की है लेकिन अलीशाह ने बताया कि दाऊद ने महजबीन को तलाक नहीं दिया है और गुपचुप शादी करके दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है। अलीशाह ने बताया कि बीते साल जुलाई में दुबई में उसकी मुलाकात पहली मामी महजबीन से हुई थी। अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम उसका भाई अनीस इब्राहिम शेख और बहन मुमताज रहीम फाकी अपने-अपने परिवारों के साथ कराची के डिफेंस एरिया में रह रहे हैं।
अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम का घर पाकिस्तान में अब्दुल्ला गाजी बाबा की दरगाह के पीछे स्थित है। अलीशाह ने बताया कि दाऊद इब्राहिम परिवार में किसी के भी संपर्क में नहीं रहता है लेकिन उसके बयानों में इतना विरोधाभास है कि जांच एजेंसी को भी उसके बात पर विश्वास नहीं है। हो सकता है उसने जांच को भटकाने के लिए इस तरह का बयान दिया हो हालांकि इस बारे में छानबीन जारी है