डेडपूल उर्फ़ वेड विंस्टन विल्सन एक सुपरहीरो है। डीसी कॉमिक्स का एक पात्र। वह आम सुपरहीरो की तरह काम नहीं करता। स्पाइडर मैन कभी किसी अपराधी को नहीं मारता लेकिन डेडपूल का कोई भरोसा नहीं। ये ‘फैसला ऑन द स्पॉट’ वाला किरदार है, बात-बात पर कानून तोड़ता है। डेडपूल पर बनी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब रही थी। डेडपूल के बागीपन को अमेरिकन दर्शक ख़ासा पसंद करता है। ख़ास तौर से टीनएजर्स की पसंद को ध्यान में रखते हुए इसमें सड़कछाप भाषा और गलियों का उन्मुक्त प्रयोग किया जाता है। अमेरिकन संस्कृति के पीकदान से जन्मा है डेडपूल।
डेडपूल जब हिन्दी भाषा में डब की जाती है तो अमेरिकन गलीजपन बहुत भयानक ढंग से दर्शक के सामने आता है। उसे इस कदर परेशान करता है कि वह हॉल में पास बैठी अपनी महिला मित्र से निगाह नहीं मिला पाता। नवरात्रि से लेकर गुप्तांगों के अभद्र वर्णन सुनकर कान लाल होने लगते हैं और सेंसर बोर्ड के सदस्यों की बुद्धि पर महान आश्चर्य होता है। फिल्म देखने आए दर्शकों की भीड़ देखकर पता चला कि वीभत्स रस में ‘रस’ लेने वाले भी इस दुनिया में मौजूद हैं। फिल्म की चर्चा इस मंच पर कतई आवश्यक नहीं है लेकिन ये भारत में प्रदर्शित हुई है। इसे बेहद भद्दी भाषा में डब किया गया है। यहीं कारण है कि एक सड़कछाप फिल्म की चर्चा यहाँ की जा रही है।
वेड विंस्टन विल्सन न्यूयॉर्क की गरीब अँधेरी गलियों में पला-बढ़ा है। अपराधियों के बीच रहा है इसलिए उसकी भाषा ऐसी हो गई है, स्वाभाविक ही है। यही तर्क दिया जाएगा। क्या अमेरिका से आए इस भाषाई तेज़ाब को हिन्दी में अनुवाद करते समय नियंत्रित नहीं किया जा सकता था। जबकि हुआ उल्टा। आपने तो हिन्दी को ही शर्मिंदा कर दिया। इस फिल्म के मुख्य किरदार डेडपूल की डबिंग अभिनेता रणबीर सिंह ने की है। डबिंग के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा’ ‘मैंने बस इसलिए इसे हां कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि हिंदी में गालियां ऑनस्क्रीन देते हुए बड़ा मजा आएगा। मैं बस ऑनस्क्रीन हिंदी में गालियां देना चाहता था।’
इसमें संदेह नहीं कि फिल्म तकनीकी रूप से बहुत समृद्ध है लेकिन ‘तेज़ाब की उल्टी’ करने वाले म्युटेंट को दिखाना तो कल्पना की पराकाष्ठा है। इसे एक डार्क कॉमेडी कहना उचित होगा जो अश्लील संवादों और रक्तपात से भरी पड़ी है। मेरे ख्याल में ये सबसे भद्दी सुपरहीरो फिल्म होगी। हालांकि इस फिल्म को भरपूर दर्शक मिल रहे हैं। मैं निवेदन करना चाहूंगा कि परिवार के साथ, बच्चों के साथ ये फिल्म देखने न जाए। कारण वही है जो मैंने ऊपर बता दिया है। कुल मिलाकर एवेंजर्स जैसी शानदार फिल्म देने के बाद इस हफ्ते हॉलीवुड ने निराश ही किया है। अगले हफ्ते लुकास आर्ट्स की ‘स्टारवार्स’ का स्पेशल एडिशन ‘सोलो’ प्रदर्शित होने जा रहा है। उम्मीद है कि ये ‘कैसेलापन’ अगले हफ्ते खत्म होगा।
Keywords: Deadpool-2, deadpool movie review, deadpool movie review in hindi, Wade Winston Wilson, new release, hollywood movie, ranbir kapoor,