दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आदतन झूठे हैं : हरीश खुराना
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बारे में शायद सभी को पता है कि वे झूठे हैं, लेकिन अब उनपर आदतन झूठे होने का ठप्पा लग गया है। यह ठप्पा कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के भाजपा नेता तथा प्रवक्ता हरीश खुराना ने लगाया है। हरीश खुराना दिल्ली के पहले भाजपा मुख्यमंत्री तथा कद्दावर नेता मदन लाल खुराना के बेटे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक और झूठ पकड़ा गया है। केजरीवाल अक्सर मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार के खिलाफ अनाप-शनाप झूठ बोलते रहते हैं। उन्होंने केंद्र पर दिल्ली सरकार को फंड नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र ने महज 325 करोड़ रुपये दिए हैं। केजरीवाल के इस झूठ की पोल हरीश खुराना ने अपने ट्वीट के माध्यम से वह पत्र जारी कर खोली है जिसमें साफ लिखा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को हर साल 790 करोड़ रुपये का फंड दिया है।
इस संदर्भ में हरीश खुराना ने अपने ट्वीट में वह पत्र जारी करते हुए लिखा है कि केजरीवाल पिछले दो दिन से हल्ला मचा रहे हैं कि केंद्र सरकार ने मजह 375 करोड़ रुपये का फंड दिया है। जबकि सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार को 790 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है। यह रकम हर साल केंद्र सरकार देती है। हरीश खुराना ने लिखा है कि अरविंद केजरीवाल अब आदतन झूठे बनते जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal का एक और झूठ पकड़ा गया।दो दिन से चिल्ला रहे है केंद्र ने 325करोड़ दिए पर इस चिट्ठी में पढ़िए केंद्र ने 790करोड़ ,वो भी हर साल देती है।
अब बोलो कौन झूठा है ?
मैं इसलिए कहता हूँ @ArvindKejriwal is a habitual Liar.@ManojTiwariMP @BJP4India @BJP4Delhi pic.twitter.com/6RM5ZvL67a— Harish Khurana (@HarishKhuranna) October 9, 2018
वहीं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता तथा भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम को दिए ऋण को भी फंड में जोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि नगर-निगम के कार्यों को ठप करने के लिए कम फंड जारी किया है। जो ऋण दिया गया है उसे भी फंड में जोड़ दिया है, जबकि दिल्ली सरकार निगम को दिए गए ऋण पर साढ़े दस प्रतिशत ब्याज लेता है।
गुप्ता ने कहा है कि केजरीवाल पूर्वी दिल्ली नगर निगम को 950 करोड़ रुपये का फंड देने का झूठा प्रचार कर रहे हैं। जबकि उसे महज 640 करोड़ रुपये ही दिए गए हैं। 331 करोड़ रुपये निगम को ऋण के रूप में दिए गए जिसपर साढ़े दस फीसद ब्याज वसूला जाता है। दिल्ली सरकार ने निगमों को दिए जाने वाले योजना मद फंड भी रोक दिया है।
URL: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal is habitually liar : Harish Khurana
Keywords: Arvind kejriwal, liar Arvind Kejriwal harish khurana, modi government, delhi municipal corporation, अरविंद केजरीवाल, हरीश खुराना, मोदी सरकार, दिल्ली नगर निगम,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध और श्रम का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!


* Subscription payments are only supported on Mastercard and Visa Credit Cards.
For International members, send PayPal payment to [email protected].com or click below
Bank Details:KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078