Archan Kumari. लाल किला हिंसा का आरोपी और पूर्व गैंगस्टर लखा सिधाना का चचेरा भाई गुरदीप सिंह उर्फ मुंडी अभी नहीं पकड़ा गया है । इन दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा गुरदीप सिंह उर्फ मुंडी को पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है लेकिन इसका दिल्ली पुलिस खंडन किया है।
पिछले कुछ दिनों से पंजाब में दिल्ली पुलिस द्वारा गुरदीप सिंह उर्फ मुंडी को पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इतना ही नहीं आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस ने उसकी पिटाई की, जिससे उसकी हालत खराब है लेकिन इसे लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से बयान जारी कर कहा गया है कि उन्होंने केवल गुरदीप सिंह से पूछताछ की थी जबकि उसे ना तो गिरफ्तार किया गया और ना ही हिरासत में लिया है।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि गुरदीप सिंह से सिर्फ फरार चल रहे लखा सिधाना को लेकर पूछताछ की गई थी, जिसकी लाल किला हिंसा मामले में तलाश है और वह इस समय गिरफ्तारी से इधर-उधर डर कर छिपा हुआ है । सनद रहे कि 26 जनवरी को लाल किला सहित कई जगहों पर किसान ट्रैक्टर रैली में आए लोगों द्वारा हिंसा की गई थी और इसमें 500 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
दिल्ली पुलिस इन घटनाओं को लेकर दिल्ली पुलिस 50 से ज्यादा प्राथमिकी दर्ज करके दीप सिंधु समेत कई आरोपियों को दबोच चुकी है जबकि इस मामले में दिल्ली पुलिस को लखा सिधाना की तलाश है जो गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि लखा सिधाना की तलाश में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल 8 अप्रैल को पटियाला पहुंची थी।
जहां पर पुलिस को लखा सिधाना का रिश्तेदार गुरदीप सिंह उर्फ मुंडी मिला। उससे लखा सिधाना के बारे में पूछताछ कर उसी समय छोड़ दिया गया जबकि उससे कहा गया है अगर आवश्यकता पड़ेगी तो उसे आगे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के पास आना होगा । इस मामले में गुरदीप सिंह को अवैध तरीके से अगवा करने और उसके साथ मारपीट करने का आरोप पूरी तरीके से गलत और बेबुनियाद है