भाजपा नेत्री डॉ उदिता त्यागी जी ने एक वीडियो जारी करके कल 14 अगस्त को दिल्ली स्थित संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यालय पर बांग्लादेश के विभाजन द्वारा वहां हिंदुओ के लिए अलग देश की मांग के लिए प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
उन्होंने वीडियो जारी करके बांग्लादेश में हिंदुओ के नरसंहार को रोकने के प्रयासों के लिए प्रधानमंत्री सहित अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वहां हिंदुओ पर अत्याचार रुक नहीं रहे हैं।अब ऐसे में केवल एक ही रास्ता बचा है की संयुक्त राष्ट्र संघ पहल करके बांग्लादेश के विभाजन द्वारा वहां हिंदुओ के लिए एक देश बनाए अन्यथा वहां के जिहादी धीरे धीरे सभी हिंदुओ का नरसंहार कर देगे।
सबसे पहले बांग्लादेश विभाजन की मांग को डॉ उदिता त्यागी जी ने ही उठाया था।उसके बाद कई वरिष्ठ संतो और सुरेश चव्हाणके जी ने भी इस मांग को उठाया है।
उन्होंने अपनी इस मांग को उठाने के लिए संत समाज और सुरेश चव्हाणके जी को बहुत बहुत साधुवाद और धन्यवाद दिया।