अर्चना कुमारी हिंदू रक्षा दल के सदस्यों ने इंदल्रोक इलाके में नमाज पढ रहे कुछ लोगों को लात मारने के आरोप में उप-निरीक्षक को निलंबित किए जाने के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान दक्षिणपंथी संगठन के कई सदस्यों ने ‘हनुमान चालीसा‘ का पाठ किया और ‘जय श्री राम‘ के नारे लगाए। सनद रहे उप-निरीक्षक मनोज कुमार तोमर ने 8 मार्च को उत्तरी दिल्ली के इंदल्रोक में सड़क पर नमाज पढ रहे कुछ लोगों को धक्का दिया था और लात मारी थी, जिसे लेकर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था।
इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। हिंदू रक्षा दल ने कहा, ’है अगर उन्हें सड़कों पर नमाज पढने का अधिकार है, तो हमें भी सड़कों पर हनुमान चालीसा का पाठ करने का अधिकार है। हमारी मुख्य मांग उप-निरीक्षक की काम पर बहाली और उसके निलंबन आदेश को रद्द करने को लेकर है।
’ इनके नेता विष्णु गुप्ता ने कहा कि विभिन्न संगठनों के नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। गुप्ता ने कहा, ‘‘एक समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर दी, शांति भंग की और पुलिस कर्मियों से मारपीट की, लेकिन उप-निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो वहां जाम जैसी स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली के पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा से मुलाकात करके कहेंगे कि एसआई मनोज कुमार तोमर को ड्यूटी पर वापस लाया जाए और उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई जाए।’’ गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने करीब 50 से 60 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है और उन्हें संसद मार्ग थाने में रखा है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने लगभग 50 से 60 लोगों को हिरासत में लिया, संसद मार्ग थाने ले गए और तुरंत रिहा कर दिया। हमने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बलों और पुलिस बल को तैनात किया है।’’ कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सड़क पर अवरोधक लगाकर पुलिस मुख्यालय की ओर जाने वाले रास्ते को प्रदर्शनकारियों के लिए बंद कर दिया है। नमाज वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था, जिसमें तोमर को सड़क पर नमाज पढ रहे लोगों को धक्का देते हुए और लात मारते हुए देखा जा सकता है।