जिस दौर में एक अदना सा अफसर और मंत्री किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते उसी दौर में सबसे ज्यादा काम करने वाले तथा सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले प्रधानमंत्री भी है जो एक वनवासी महिला के साहसिक कार्य के बारे में सुनने से गुरेज नहीं करते। हम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर रहे हैं जिन्होंने एक वनवासी महिला हेल्थ वर्कर से संवाद कर सबको आह्लादित कर दिया। वैसे मनीता देवी नाम की उस वनवासी महिला का कार्य भी साहसिक और आह्लादित करने वाला ही है।
मुख्य बिंदु
* आदिवासी महिला मनीता देवी ने मोदी को सुनाया अपना साहसिक किस्सा
* पीएम मोदी ने मनीता के साहसिक कार्य को प्रशंसनीय और अनुकरणीय बताया
जंगल में रहने वाली एक महिला मनीता देवी को जब अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिला तो उन्होंने खुद को अपने साहसिक कार्य का उल्लेख करने से रोक नहीं पाई। मोदी की जगह कोई और होते तो शायद ही उतनी तन्मयता से सुनते जितनी तन्मयता से मोदी ने उनकी बात सुनी। मनीता ने मोदी को बताया कि किस प्रकार वह अपने सामान्य ज्ञान की बदौलत एक नवजात को उस समय बचाने में सफल हुई जब सब उसे मरा हुआ समझकर फेंकने को आतुर थे। यहां तक घरवाले भी उस बच्चे को मरा हुआ समजकर मनीता को देखने तक से मना कर दिया था। फिर मनीता ने अपनी जिद्द पर बच्चे को न केवल देखा बल्कि उसे बचाया भी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न सिर्फ मनीता देवी की बात एकाग्रता के साथ सुनी बल्कि उनकी प्रशंसा भी की। मोदी ने कहा कि आदिवासी जंगल में रहने वाली एक बेटी का इस प्रकार का साहसिक कार्य न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है।
पीएम @narendramodi भी प्रणाम करने से खुद को रोक नहीं पाए जब मनीता देवी से सुनी उनकी साहस की कहानी। #PMSamvadWithHealthWorkers pic.twitter.com/cZCjod39tE
— BJP (@BJP4India) 11 September 2018
URL: dialogue between Prime Minister Modi and Vanvasi woman made everyone emotional.
Keywords: PM Narendra Modi, Narendra Modi interacts with Vanvasi woman, ANM and Anganwadi workers, dialogue between pm modi and anganwadi women,