
ओह! प्रधानमंत्री मोदी और एक वनवासी महिला के बीच के इस संवाद ने सबको भावुक कर दिया!
जिस दौर में एक अदना सा अफसर और मंत्री किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होते उसी दौर में सबसे ज्यादा काम करने वाले तथा सबसे ज्यादा व्यस्त रहने वाले प्रधानमंत्री भी है जो एक वनवासी महिला के साहसिक कार्य के बारे में सुनने से गुरेज नहीं करते। हम बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कर रहे हैं जिन्होंने एक वनवासी महिला हेल्थ वर्कर से संवाद कर सबको आह्लादित कर दिया। वैसे मनीता देवी नाम की उस वनवासी महिला का कार्य भी साहसिक और आह्लादित करने वाला ही है।
मुख्य बिंदु
ISD 4:1 के अनुपात से चलता है। हम समय, शोध, संसाधन, और श्रम (S4) से आपके लिए गुणवत्तापूर्ण कंटेंट लाते हैं। आप अखबार, DTH, OTT की तरह Subscription Pay (S1) कर उस कंटेंट का मूल्य चुकाते हैं। इससे दबाव रहित और निष्पक्ष पत्रकारिता आपको मिलती है। यदि समर्थ हैं तो Subscription अवश्य भरें। धन्यवाद।
* आदिवासी महिला मनीता देवी ने मोदी को सुनाया अपना साहसिक किस्सा
* पीएम मोदी ने मनीता के साहसिक कार्य को प्रशंसनीय और अनुकरणीय बताया
जंगल में रहने वाली एक महिला मनीता देवी को जब अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने का मौका मिला तो उन्होंने खुद को अपने साहसिक कार्य का उल्लेख करने से रोक नहीं पाई। मोदी की जगह कोई और होते तो शायद ही उतनी तन्मयता से सुनते जितनी तन्मयता से मोदी ने उनकी बात सुनी। मनीता ने मोदी को बताया कि किस प्रकार वह अपने सामान्य ज्ञान की बदौलत एक नवजात को उस समय बचाने में सफल हुई जब सब उसे मरा हुआ समझकर फेंकने को आतुर थे। यहां तक घरवाले भी उस बच्चे को मरा हुआ समजकर मनीता को देखने तक से मना कर दिया था। फिर मनीता ने अपनी जिद्द पर बच्चे को न केवल देखा बल्कि उसे बचाया भी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी न सिर्फ मनीता देवी की बात एकाग्रता के साथ सुनी बल्कि उनकी प्रशंसा भी की। मोदी ने कहा कि आदिवासी जंगल में रहने वाली एक बेटी का इस प्रकार का साहसिक कार्य न सिर्फ प्रशंसनीय है बल्कि अनुकरणीय भी है।
पीएम @narendramodi भी प्रणाम करने से खुद को रोक नहीं पाए जब मनीता देवी से सुनी उनकी साहस की कहानी। #PMSamvadWithHealthWorkers pic.twitter.com/cZCjod39tE
— BJP (@BJP4India) 11 September 2018
URL: dialogue between Prime Minister Modi and Vanvasi woman made everyone emotional.
Keywords: PM Narendra Modi, Narendra Modi interacts with Vanvasi woman, ANM and Anganwadi workers, dialogue between pm modi and anganwadi women,
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध, संसाधन और श्रम (S4) का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!
Select Subscription Plan
OR Use Paypal below:
Select Subscription Plan
OR
Make One-time Subscription Payment

Bank Details:
KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 8826291284