पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अक्सर जल्दबाजी में किए गए अपने ट्वीट्स को लेकर ट्रोल्स का शिकार होते हैं, एक बार फिर दिग्विजय सिंह ने गलत ट्वीट कर दिया. जिसके बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल आ गया. हालांकि अपने इस ट्वीट को उन्होंने कुछ देर बाद डिलीट कर दिया लेकिन तब तक यह ट्वीट वायरल हो चुका था. जिसके बाद अब प्रदेश के गृहमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज करने की पूरी तैयारी कर ली है.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा पर ट्वीट किया था, उन्होंने बिहार के एक फोटो को अपने ट्वीट में टैग करते हुए इसे खरगोन का बता दिया. इस फोटो में कुछ युवक मस्जिद में भगवा झण्डा लगा रहे हैं.
सीएम ने बताई साजिश
वहीं सीएम शिवराज ने भी दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए ट्वीट लिखा कि दिग्विजय ने एक धार्मिक स्थल पर युवक द्वारा भगवा झंडा फहराने का फोटो सहित ट्वीट किया है, वह मध्यप्रदेश का नहीं है. दिग्विजय सिंह का यह ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र है और प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.