विपुल रेगे। ये एक रात की कहानी है। इस एक रात में एक पिता है, एक बेटी है, एक निर्दयी गैंगस्टर और एक कठोर पुलिसवाली है। भोला जेल से निकलकर अपनी बेटी से मिलना चाहता है लेकिन वह रात उसके लिए बहुत लंबी हो जाती है। अजय देवगन की ‘भोला’ एक तेज़ रफ़्तार भागती फिल्म है। ये पूर्णतः मनोरंजन देने में सफल रही है। निर्देशक अजय देवगन को उनके निर्देशन कॅरियर में ‘भोला’ पहली सफलता दिला सकती है।
‘भोला’ सन 2019 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘कैथी’ का आधिकारिक रीमेक है। मूल फिल्म टिकट खिड़की पर बहुत सफल रही थी। कहानी कुछ इस तरह है कि भोला दस साल बाद जेल से रिहा हुआ है। जेल में भोला को अपनी बेटी के बारे में पता चलता है। उसकी बेटी एक अनाथालय में रह रही है। इसी कहानी के साथ एक और कहानी ट्रेक पर चल रही है। इसी रात में एसपी डायना जोसफ करोड़ों का ड्रग्स पकड़कर एक पुलिस थाने में रख देती है।
इसी बीच ड्रग्स माफिया षड्यंत्र रचकर बहुत से पुलिसकर्मियों को नशीली दवा वाली शराब पीला देते हैं। इसके बाद पुलिस पार्टी पर बड़ा हमला होता है लेकिन डायना भोला की मदद से सारे बेहोश पुलिसकर्मियों को लेकर भागती है। अब इस एक रात में भोला को बहुत से लोगों को बचाना है और अपनी बेटी के पास भी जाना है। अजय देवगन ने पहली बार एक निर्देशक के रुप अपनी छाप छोड़ी है। इससे पहले उन्होंने चार फ़िल्में निर्देशित की, जो फ्लॉप रही थी। देवगन ने मूल फिल्म ‘कैथी’ का खूबसूरत एडाप्टेशन किया है।
फिल्म दर्शक पर अपनी ग्रिप जमाए रहती है। एक्शन बहुत शानदार हैं लेकिन लार्जर देन लाइफ लगते हैं। ‘भोला’ का किरदार अविश्वसनीय लगता है लेकिन देवगन का स्टारडम इस अविश्वसनीयता को सुंदरता से छुपा लेता है। अभिनय में भी देवगन बड़े इफेक्टिव लगे हैं। तब्बू और अजय देवगन की केमेस्ट्री परदे पर उठकर आती है। यहाँ दोनों के बीच कोई रोमांटिक एंगल नहीं है लेकिन केमेस्ट्री भरपूर दिखती है। तब्बू इन दिनों बहुत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं, उनका किरदार काफी सशक्त है।
एक तीसरा किरदार संजय मिश्रा का है। संजय मिश्रा सबसे बेहतर अभिनेता सिद्ध हुए हैं। उनके हिस्से में कम सीन आए हैं लेकिन उन कम दृश्यों में मिश्रा ने ज़ोरदार अभिनय दिखाया है। नकारात्मक भूमिकाओं में दीपक डोबरियाल अपना सर्वश्रेष्ठ देते आए हैं। अश्वत्थामा के किरदार को दीपक नेक्स्ट लेवल पर ले जाते हैं। कैथी की इस रीमेक ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा स्टार्ट लिया है। दो दिनों में ‘भोला’ का कलेक्शन 18 करोड़ पार कर गया है। सौ करोड़ के बजट की फिल्म के लिए ये एक अच्छा फिगर माना जा सकता है।
बहुत अधिक एक्शन के बाद फिल्म का क्लाइमैक्स सुखद और निर्मल आनंद देता है। सोमवार तक पता चलेगा कि अजय देवगन को उनके निर्देशन कॅरियर की पहली हिट फिल्म मिली है या नहीं। अजय देवगन के प्रशंसकों के लिए वीकेंड का गिफ्ट है, जो उन्हें पसंद आएगा। अन्य दर्शकों के लिए ये एक रोमांचक फिल्म है, जो पैसे वसूल करा देती है।