अर्चना कुमारी। मोहनीश बागरी, सहायक कमांडेंट, सीआईएसएफ के नेतृत्व में सीआईएसएफ के 99 बल सदस्यों (सहायक कमांडेंट-01, महिला उप-अधिकारियों-02, अन्य रैंक-96: कुल 99) ने गणतंत्र दिवस परेड-2022 जोकि राजपथ, नई दिल्ली में आयोजित की गई थी में भाग लिया, जिसे अर्ध-सैन्य बलों और अन्य सहायक मार्चिंग टुकड़ियों के बीच दिनांक 04.02.2022 को ‘सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल’ घोषित किया गया।
दिनांक 25.02.2022 को, सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में एक समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रक्षा मंत्रालय के निदेशक एम.पी. गुप्ता ने शील वर्धन सिंह, महानिदेशक सीआईएसएफ, कंटिन्जेंट कमांडर , मोहनीश बागरी, सहायक कमांडेंट और बैंड मास्टर करण सिंह, सब-इंस्पेक्टर को सीआईएसएफ की ‘सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल’ ट्रॉफी, सीआईएसएफ, रक्षा मंत्रालय और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान की।
रक्षा मंत्रालय के निदेशक एम.पी. गुप्ता ने गणतंत्र दिवस परेड- 2022 में सीआईएसएफ दल के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शील वर्धन सिंह, महानिदेशक, सीआईएसएफ को बधाई दी। महानिदेशक, सीआईएसएफ ने भी सीआईएसएफ के ‘सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल’ के कमांडर और अन्य अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन और इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को बल में लाने के लिए बधाई दी।
यह सातवीं बार है जब सीआईएसएफ की टुकड़ी ने सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल का पुरस्कार जीता है। इससे पहले सीआईएसएफ की टुकड़ी को वर्ष 2007, 2008, 2013, 2015, 2017 और 2020 में सर्वश्रेष्ठ मार्चिंग दल चुना गया था।