आईएसडी नेटवर्क। अजय देवगन की दृश्यम : 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जीत का परचम लहरा दिया है। ओवरसीज के कलेक्शन मिलाकर फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल होने जा रही है। कन्नड़ सिनेमा की एक विलक्षण फिल्म की रीमेक को दर्शकों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। बॉलीवुड में इस सफलता से उत्साह का वातावरण है। दृश्यम : 2 इस वर्ष की सबसे तेज़ ओपनिंग लेने वाली दूसरी फिल्म बन गई है।
दृश्यम : 2 के प्रति दर्शकों ने एडवांस बुकिंग से ही उत्साह दिखाया था लेकिन तब किसी को अनुमान नहीं था कि फिल्म इतनी तेज़ गति से लागत वसूल कर लेगी। शुक्रवार, शनिवार और रविवार के तीन दिनों में दर्शक सिनेमाघरों में उमड़ पड़े। फिल्म को ये रिस्पॉन्स पॉजिटिव समीक्षाओं के साथ दर्शकों की ओर से आई माउथ टू माउथ पब्लिसिटी के द्वारा भी मिला।
वर्किंग डेज में फिल्म की रफ़्तार कुछ धीमी पड़ रही है, लेकिन रुकी नहीं है। सोमवार को ‘दृश्यम : 2’ को एक करोड़ की बुकिंग मिली है। तीन दिन के कलेक्शन अजय देवगन के स्टार पॉवर को दर्शा रहे हैं। भारत में फिल्म का नेट कलेक्शन 64 करोड़ से अधिक हो चुका है। ओवरसीज में भी इसे बढ़िया कलेक्शन मिल रहे हैं। ओवरसीज में फिल्म ने बीस करोड़ का कलेक्शन दिया है।
इस तरह फिल्म अगले शुक्रवार से पहले ही सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। विगत सप्ताह प्रदर्शित हुई ‘यशोदा’ के कलेक्शन में मामूली सुधार देखने को मिला है। राजश्री प्रोडक्शंस की ‘ऊंचाई’ को इस सप्ताहांत फिर से जंप मिला। कलेक्शन में बढ़ोतरी देखी गई। रविवार को देवगन की फिल्म सामने होने के बावजूद ‘ऊंचाई’ ने 3 करोड़ का कलेक्शन कर धीमी बढ़त को मेंटेन रखा है।
हालांकि अब भी फिल्म अपनी लागत वसूल करने से बहुत दूर है। ‘ऊंचाई’ का नेट कलेक्शन अब तक 24 करोड़ ही हो सका है। 25 नवंबर को वरुण धवन और कृति सेनन की ‘भेड़िया’ व एक अन्य फिल्म ‘कोरा कागज़’ रिलीज होने जा रही है। इन फिल्मों की आरंभिक रिपोर्ट्स उत्साहजनक नहीं है। इनमे से ‘भेड़िया’ को ही दर्शक मिलने की उम्मीद है। यदि ‘भेड़िया’ को दर्शक नहीं मिलते तो ‘दृश्यम : 2’ और ‘ऊंचाई’ को एक सप्ताह और कलेक्शन मिल सकते हैं।