दलाल पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और उगाही के मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट! छह और पत्रकारों पर गिर सकती है गाज!
संदिग्ध लेनदेन तथा फर्जीवाड़ा कर हवाई अंड्डे का संवेदनशील पास हासिल करने के मामले में पहले से जेल में बंद दलाल कम संपादक रहे उपेंद्र राय के खिलाफ ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर आज चार्जशीट दाखिल की है। इसके अलावा सीबीआई ने भी उपेंद्र राय के खिलाफ दूसरी चार्जशीट मुंबई स्थित एक व्यापारी को ब्लैकमेल करने तथा डराकर उससे 15 करोड़ रुपये वसूली करने के मामले में दाखिल की है। सूत्रों के अनुसार, ईडी व सीबीआई की रडार पर अभी ऐसे छह बड़े पत्रकार और हैं, जिन पर मनी लाउंड्रिंग का शक है। इनकी गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है।
मुख्य बिंदु
* पहले दाखिल हुई चार्जशीट में संदिग्ध वित्तीय लेनदेन और फर्जीवाड़ा कर एयरपोर्ट एक्सेस पास हासिल करने का लगाया था आरोप
* मुंबई स्थित एक व्यापारी से ब्लैकमेल कर 15 करोड़ रुपये उगाही करने के आरोप मामले में की जाएगी चार्जशीट
पत्रकार के वेश में सौ करोड़ रुपये की लेनदेन करने वाले उपेंद्र राय के खिलाफ अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सीबीआई की एफआईआर के आधार पर चार्जशीट दाखिल की है। जिस प्रकार इसके खिलाफ मामले दर्ज हो रहे हैं इससे तो यही लगता है कि निकट भविष्य में उसे जेल से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।
सीबीआई ने उपेंद्र राय के खिलाफ पहली चार्जशीट एक अगस्त को दायर की थी। सीबीआई ने अपनी पहली चार्जशीट में महज 1 साल (यानि 2017-18 के बीच) में सौ करोड़ रुपये से भी अधिक संदिग्ध लेनदेन करने तथा फर्जी दस्तावेज के आधार पर देश के सभी हवाईअड्डे के लिए पास हासिल करने का आरोप उपेंद्र राय के खिलाफ लगाया है। उपेंद्र राय को संदिघ्ध वित्तीय लेनदेन तथा फर्जी दस्तावेज के सहारे देश के सभी हवाई अड्डों के लिए पास लेने के मामले में 3 मई को गिरफ्तार किया था।
उपेंद्र राय मई से तिहाड़ जेल की हवा खा रहा है। सीबीआई ने राय के खिलाफ अपनी पहली चार्जशीट विशेष सीबीआई जज संतोष स्नेही मान की अदालत के सामने दायर की थी। अपनी चार्जशीट में सीबीआई ने राय के अलावा अन्य चार लोगों का नाम जोड़ा है। राय के अलावा जिन तीन लोगों के नाम चार्जशीट में है उनमें सिविल एविएशन सेक्योरिटी ब्यूरो के सहायक निदेशक राहुल राठौर, एयर वन एविएशन के चेयरमैन कम प्रबंधक निदेशक आलोक शर्मा शामिल हैं।
हालांकि सीबीआई द्वारा दायर इस मामले में राय को आठ जून को जमानत मिल गई थी लेकिन इसके तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें मनी लॉन्डरिंग कानून के तहत हिरासत में ले लिया था। इसके बाद 22 जून को अदालत ने राय को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक उसने राय के ठिकानों से कई कंपनियों के गोपनीय दस्तावेज, जिनमें इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर भी शामिल हैं, बरामद किए। इसके साथ ही ईडी को करीब 140 फर्म से जुड़े संदिग्ध लेनदेन का भी पता चला है। ईडी ये दस्तावेज अदालत में जमा करा चुका है। ईडी के मुताबिक उपेंद्र राय अपने काले धन को विदेशी खातों में जमा करवाने के लिए भी विदेश आता-जाता था।
उपेन्द्र राय से सम्बंधित खबरों के लिए पढें:
बढ़ सकती हैं उपेंद्र राय की मुश्किलें ईडी ने वरिष्ठ बीसीएएस अधिकारी का बयान किया रिकॉर्ड!
पत्रकार उपेंद्र राय को एयरपोर्ट इंट्री पास देने वाले एयर वन एविएशन के सीएमडी आलोक शर्मा गिरफ्तार!
तिहाड़ जेल से निकलते ही दलाल पत्रकार उपेंद्र राय को ED ने उठाया!
3- उपेन्द्र राय पर CBI के बाद ED ने कसा शिकंजा, एक-एक कर पत्रकारिता का काला चेहरा आ रहा है सामने!
4- उपेंद्र राय के दो राजदार संपादक, जिन पर है सीबीआई व ईडी की नजर!
URL: ED file another charge sheet in case of blackmailing against Upendra Rai
keywords: upendra rai, Fir against upendra rai, ED, CBI, corruption case against upendra rai, Upendra Rai, paid journalist, upendra rai, उपेंद्र राय, सीबीआई, ईडी, सीबीआई
ज्ञान अनमोल हैं, परंतु उसे आप तक पहुंचाने में लगने वाले समय, शोध और श्रम का मू्ल्य है। आप मात्र 100₹/माह Subscription Fee देकर इस ज्ञान-यज्ञ में भागीदार बन सकते हैं! धन्यवाद!


* Subscription payments are only supported on Mastercard and Visa Credit Cards.
For International members, send PayPal payment to [email protected] or click below
Bank Details:KAPOT MEDIA NETWORK LLP
HDFC Current A/C- 07082000002469 & IFSC: HDFC0000708
Branch: GR.FL, DCM Building 16, Barakhamba Road, New Delhi- 110001
SWIFT CODE (BIC) : HDFCINBB
Paytm/UPI/Google Pay/ पे / Pay Zap/AmazonPay के लिए - 9312665127
WhatsApp के लिए मोबाइल नं- 9540911078