जिस भगोड़ा संदेसरा बंधु की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी शामिल हैं उसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नया चार्जशीट दाखिल किया है। मालूम हो कि इसी मामले में गिरफ्तार होने के डर से स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी के मालिक चेतन संदेसरा अपने भाई और पत्नी के साथ दुबई से भी भाग निकले हैं। पहले ईडी ने आंध्रा बैंक से 5000 करोड़ रुपये लोन लेकर उसे नन परफॉर्मिंग एसेट (एनपीए) बनाने के मामले में इन लोगों को आरोपी बनाया था। अब ईडी ने दिल्ली के कोर्ट में स्टर्लिंग बायोटेक के खिलाफ पांच हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नई और पूरक चार्जशीट दाखिल की है।
मुख्य बिंदु
* संदेसरा बंधु की इस कंपनी पर 5000 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप लगाया है
* गिरफ्तारी से बचने के लिए ही महमद पटेल के काफी करीबी संदेसरा बंधु दुबई से भी भाग निकले
गौरतलब है कि स्टर्लिंग बायोटेक वही कंपनी है जिसमें अहमद पटेल की हिस्सेदारी होने की बात कही जा रही है। ऐसी आशंका इसलिए भी जताई जा रही है कि क्योंकि अहमद पटेल का आवास ही इस कंपनी का आधिकारिक पता है। इस कंपनी के सारे लेन-देन इसी पते से होते थे। इसी मामले में ईडी ने अहमद पटेल के बेटे और दामाद को भी आरोपी बनाया था।
ईडी ने संदेसरा समूह की इस कंपनी के खिलाफ जो चार्जशीट दाखिल की थी उसमें आंध्रा बैंक से 5000 करोड़ रुपये लोन लेकर उसे एनपीए बनाने का आरोप लगाया था। लेकिन इस बार दिल्ली के कोर्ट में जो पूरक और नई चार्जशीट दाखिल की है उसमें स्टर्लिंग बायोटेक कंपनी पर पांच हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। इसके साथ जांच एजेंसी ईडी ने अतिरिक्त सेशन जज सतीश कुमार अरोड़ा के सामने अपनी नई जांच रिपोर्ट भी सौंपी है।
URL: ED Files a fresh charge sheet against ahmed patel nearest sandesara brothers sterling biotech
Keywords: ED, money laundering, sterling biotech, sandesara group, nitin sandesara, chetan sandesara, ahmed patel, money laundering, ईडी, मनी लॉन्ड्रिंग, स्टर्लिंग बायोटेक, समूह, नितिन संदेसरा, चेतन संदेसरा, अहमद पटेल, मनी लॉन्ड्रिंग