दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने आज सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोर्ट में बताया कि 54 हजार करोड़ रुपये को वैध बनाने में अहमद पटेल की सीधी संलिप्तता सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय के इस खुलासे से एक बार फिर इंडिया स्पीक्स डेली में 4 जून 2018 को “अहमद पटेल के दामाद की संलिप्तता वाले संदेशरा ग्रुप ने आंध्रा बैंक से 5000 करोड़ का कर्ज लिया और फिर उसे प्रोपर्टी, महंगी गाडि़यों, आलीशान स्टाफस्टाल और रिश्वत देने में उड़ा दिया!” शीर्षक से प्रकाशित खबर की पुष्टि हुई है।
इंडिया स्पीक्स डेली ने पहले ही 54 हजार करोड़ रुपये के घोटाला मामले में अहमद पटेल की संलिप्तता का खुलासा किया था।
ईडी अधिकारी ने आज कोर्ट को बताया है कि 54 हजार करोड़ रुपये को जो वैध किया गया था उसकी एवज में अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल और दामाद इरफान सिद्दीकी को पैसे दिए गए थे। ईडी ने कहा है कि 25 लाख रुपये की डिलेवरी अहमद पटेल के 23, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड स्थित आवास पर हुई थी। यह रकम दिल्ली के रीयल इस्टेट डीलर गगन धवन ने भेजी थी। ईडी के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि अब यह पता करना है कि क्या अहमद पटेल को इस बात की जानकारी थी? इसके लिए उनसे पूछताछ करनी जरूरी है। ईडी अधिकारी ने कहा है कि इसके लिए अहमद पटेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।
इस खबर के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए इंडिया स्पीक्स डेली के इस लिंक को क्लिक करें।
URL: ED has disclosed, Ahmed Patel associated with the 54 thousand crore rupees scandal, india speaks daily disclosed it before
keywords: Enforcement Directorate, ed, Ahmed Patel, Sonia Gandhi ahmed patel son in law, Sandesara group, ED, CBI, Sterling Biotech, sandesara scam, bank fraud, andhra bank, Loan default, सोनिया गांधी, अहमद पटेल, संदेशरा ग्रुप, स्टरलिंग बायोटेक, प्रवर्तन निदेशालय, बैंक फ्रॉड, आंध्रा बैंक, मनी लॉन्ड्रिंग