संदीप देव । उप्र के स्थानीय निकाय चुनाव में नगर पंचायत दौराला (मेरठ जिला) ने अनुसूचित जाति से आने वाले विक्रम सिंह मोंटू ‘एकम् सनातन भारत दल’ द्वारा समर्थित उम्मीदवार थे। उनकी जीत हुई है।
मेरठ में ही गुलशन जी ने ‘एकम्’ उप्र का प्रथम कार्यालय आरंभ किया था, जो मैंने आप सभी से कुछ समय पूर्व शेयर भी किया था।

वह मोंटू के चुनाव प्रचार का प्रबंधन संभाल रहे थे। मोंटू के पूरे प्रचार अभियान में एकम समर्थित उम्मीदवार के पोस्टर क्षेत्र में जगह-जगह लगाए गये थे। कुछ फोटो यहां उपलब्ध हैं-


विक्रम मोंटू ने पहले भाजपा से टिकट मांगा था, लेकिन भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया। फिर उन्होंने एकम् से समर्थन मांगा, और विचार-विमर्श के बाद हमारे केंद्रीय नेतृत्व ने समर्थन देने का निर्णय लिया। आज दौराला में विक्रम की जबरदस्त जीत हुई है और भाजपा की वहां जमानत भी जब्त हो गई है।



स्थानीय लोगों में ‘एकम्’ के सप्त-संपल्प का खूब प्रचार भी किया गया था। दलित वर्ग में हम यह देखना चाहते थे कि इस संकल्प को लेकर किस तरह का रुझान है। रुझान बेहद सकारात्मक रहा। अनुसूचित वर्ग की महिलाओं ने विशेष कर अपना समर्थन जताया।
चुनाव के मैदान में उतरने से पूर्व एक तरह से यह हमार ‘पायलट प्रोजेक्ट’ था, जिसे भगवान श्रीकृष्ण के आशीर्वाद से पूरी सफलता मिली। पहले चुनाव में ही हमारा स्ट्राइक रेट शत-प्रतिशत रहा।
विक्रम मोंटू, गुलशन जी, ‘एकम्’ के समस्त स्थानीय पदाधिकारी गण एवं उस क्षेत्र की समस्त जनता को ‘एकम् सनातन भारत दल’ की ओर से शुभकामनाएं! साथ ही हृदय से सभी का धन्यवाद कि उन्होंने सनातन धर्म के पुनर्जागरण वाले संकल्प को अपना संकल्प बनाया।
देश भर के ‘एकम्’ के सभी समर्थकों, सदस्यों और शुभचिंतकों को भी ढेर सारी शुभकामनाएं, इस पहली जीत पर।
चुनाव जीतने के तुरंत बाद विक्रम मोंटू की टीम की ओर से आया यह संदेश आप सभी के लिए: –
“पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर शर्मा जी व सभी पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई श्री विक्रम सिंह नगर पंचायत दौराला से चुनाव जीत गए हैं।”
वंदे विष्णुं 🙏