भारत में बहुसंख्यक हिंदू , पर भरे हुये हिंदुत्व के दुश्मन ;
सर्व प्रमुख झूठा इतिहास,वामी,कामी, धिम्मी सब दुश्मन ।
भ्रष्टाचार , सारे – जेहाद , ये पूरे हिंदुत्व के दुश्मन ;
सत्ता की गंदी राजनीति , बहुत बड़ी हिंदुत्व की दुश्मन ।
तथाकथित हिंदूवादी दल , लगा रहे हिंदुत्व को चूना ;
गंदी शिक्षा नीति के कारण , राष्ट्र हुआ संस्कृति से सूना ।
जगह-जगह गुंडे छाये हैं , ओढे सेक्युलरिज्म का चोंगा ;
पूरा बॉलीवुड है दुश्मन , सदा दिखाते हिंदुत्व को ठेंगा ।
ज्यादातर सरकारें दुश्मन , संविधान का नाश कर दिया ;
मना रहे हैं अमृत महोत्सव , राष्ट्र का सत्यानाश कर दिया ।
ज्यादातर मजहब हैं दुश्मन, हिन्दू- धर्म विरोधी एजेंडा ;
नेताओं की बुद्धि भ्रष्ट है , केवल है सत्ता का फंडा ।
कहीं नहीं कानून का शासन , ये भी है हिंदुत्व का दुश्मन ;
कला ,मीडिया,शिक्षा,सियासत, भरे हुए हिंदुत्व के दुश्मन ।
वजह साफ है मूर्ख है हिंदू , कभी न आगा – पीछा देखे ;
धन -दौलत की अंधी चाहत , कोई संकट कभी न देखे ।
जितना संकट अब हिंदू पर , उतना पहले कभी नहीं था ;
इसका कारण खुद हिंदू है , इतना लालच कभी नहीं था ।
तड़क-भड़क फैशन की चाहत, सारी हदों को तोड़ रही है ;
ऐसी अंधी दौड़ चल रही , धर्म की सीमा तोड़ रही है ।
धर्म से जितना दूर हटोगे , मौत के उतने पास आओगे ;
हजार बरस से संहार चल रहा, कब तक यूं ही मरते रहोगे।
अब तक पन्द्रह करोड़ के लगभग ,इसकी भेंट चढ़ चुके हैं;
झूठे इतिहास का जहर पिलाकर,दुश्मन कितना लूट चुके हैं
सोशल मीडिया के अमृत ने , इस झूठे जहर को मारा है ;
जागरूक हो चुका है हिंदू , “एकजुट- जम्मू” हमारा है ।
योगदान हर हिंदू का हो , “एकजुट -भारत” इसे बनाओ ;
धर्म – सनातन की रक्षा को , देश को हिंदू -राष्ट्र बनाओ ।
भारत हिंदू – राष्ट्र बनेगा , देश में हिंदू तभी बचेगा ;
“एकजुट- जम्मू” उदय हो रहा , पूरा राष्ट्र प्रकाशित होगा ।
हर हिंदू का ये सपना है, अब “एकजुट- भारत” अपना है ;
हर समय ये सपना याद रखो , देखो ये सपना अपना है ।
“एकजुट -भारत “का सपना है ,हिंदू राष्ट्र का ये सपना है ;
हिंदू – धर्म पर आया संकट , अब निश्चय ही हटना है ।
“वंदेमातरम -जयहिंद”
रचयिता:ब्रजेश सिंह सेंगर “विधिज्ञ”