लाखों लोगों का डाटा चुरा कर बेचने में फेसबुक या उसके सीईओ मार्क जुकरबर्ग के आड़े नैतिकता नहीं आया, लेकिन यदि आप किसी इस्लामी आतंकी या संगठन के खिलाफ लिखेंगे तो फेसबुक नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए आपके पोस्ट को बैन कर सकता है! ऐसा ही वाकया आस्ट्रेलिया के एक इमाम के साथ हुआ। इमाम तवाहिदी ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के खिलाफ व्यंग्य क्या कर दिया, फेसबुक ने उन्हें बैन कर दिया!
आतंकियों का संजाल कितना मजबूत और उसका फैलाव कहां तक है इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि फेसबुक जैसा सोशल नेटवर्क भी उसका हितैषी बनकर उतरा हुआ है। तभी तो उसने ऑस्ट्रेलिया निवासी एक इमाम को इसलिए प्रतिबंधित कर दिया क्योंकि उन्होंने आतंकियों और आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पोस्ट लिखा था। हमास जैसे आतंकी संगठनों पर कटाक्ष करने के लिए फेसबुक ने इमाम तवाहिदी को न केवल ब्लॉक कर दिया है बल्कि उनके प्रशंसक वाले पेज को भी अप्रकाशित कर दिया है।
.@facebook has blocked my profile and unpublished my Fan page because I spoke sarcastically of terrorist Hamas and called them a ‘Global Charity Organisation’ after launching a missile into a Jewish kindergarten. Judge for yourself. pic.twitter.com/6nE7XNuDmK
— Imam Tawhidi (@Imamofpeace) June 4, 2018
मुख्य बिंदु
* हमास जैसे आतंकी संगठन पर व्यंग्य करने को लेकर फेसबुक ने इमाम तवाहिदी पर लगाया प्रतिबंध
* ऑस्ट्रेलिया निवासी शांति के इमाम को ब्लॉक करने के साथ प्रशंसकों के पेज को भी किया अप्रकाशित
* तवाहिदी ने कटाक्ष करते हुए आतंकी संगठन हमास को बताया था ग्लोबल चैरिटी ऑरगेनाइजेशन
तवाहिदी ने दूसरे माइक्रो सोशल नेटवर्क ट्वीटर पर लिखा है कि फेसबुक ने इसलिए उन्हें ब्लॉक कर दिया है क्योंक उन्होंने अपने व्यंग्यात्मक पोस्ट में हमास जैसे आतंकी संगठन को ग्लोबल चैरिटी ऑरगेनाइजेश बताया था।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के एक इमाम मोहम्मद तवाहिदी, जो आतंकवाद और आतंकियों के खिलाफ हैं, ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर “इमाम ऑफ पीस” नाम से एक ऑनलाइन पेज है। इसके लाखों फॉलोअर्स हैं। इस पेज के माध्यम से वे इस्लाम को सही परिप्रेक्ष्य में रखने के साथ ही इस्लामिक आतंकी संगठनों और उससे सहानुभूति रखने वाले मुख्यधारा के मीडिया की आलोचना करते हैं। इसके अलावा वे इन मुद्दों पर लोगों से विचार विमर्श करते हैं।
अपने इसी पेज पर उन्होंने हमास जैसे आतंकी संगठन पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट लिखा था। अपने पोस्ट में उन्होंने हमास पर कटाक्ष करते हुए उसे ग्लोबल चैरिटी ऑरगेनाइजेश बता दिया था। इसी पर फेसबुक ने उन्हें ब्लॉक करने के साथ ही उनके पेज को भी अप्रकाशित कर दिया है। फेसबुक की इस करतूत से यह साफ है कि फेसबुक भी एक खास प्रकार के विचार को ही आगे बढ़ाता है। वैश्विक आतंकवाद को प्रश्रय देता है तथा आतंकवाद के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाता है।
URL: Facebook imposing ban on imam Tawhidi for in favor of terrorist Hamas
keywords: फेसबुक, इमाम मोहम्मद तवाहिदी, हमास आतंकवादी संगठन, इमाम ऑफ़ पीस, secular facebook, facebook, facebook blocked Imam Tawhidi Hamas, Imam of Peace, Imam Tawhidi, Masters of the Universe