अर्चना कुमारी । हरे टिड्डे देश की आर्थिक व्यवस्था को चोट करने में जुटे हुए हैं और इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली नोटों का धंधा करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया । पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान मालदा, पश्चिम बंगाल निवासी अनीकुल इस्लाम (24) और शारिकुल शेख उर्फ साहिम (21) के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला है कि दोनों पश्चिम बंगाल के मालदा से नकली नोट लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने इनके पास से दो-दो हजार के 200 नोट बरामद किए । छानबीन में खुलासा हुआ कि बरामद सभी नकली नोट इंडो-बांग्लादेश बार्डर के रास्ते पश्चिम बंगाल आ रहे थे। यहां से इनको देश के दूसरे हिस्सों में भेजा रहा था।
नकली नोट से होने वाली कमाई के ज्यादातर हिस्से का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता है। स्पेशल सेल की टीम पकड़े गए दोनों बदमाशों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया है कि इससे पूर्व तीन-चार बार में वह 20 लाख से अधिक के नकली नोट दिल्ली एनसीआर में सप्लाई कर चुके हैं।
दिल्ली पुलिस के अनुसार करीब चार माह से इनपुट मिल रहे थे कि नकली नोटों का कारोबार करने वाला एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह देश में एक्टिव है। जबकि माना जा रहा था कि नोट बंदी के बाद इस तरह के नेटवर्क बिल्कुल खत्म हो गए थे। लेकिन समय बीतने के साथ ही पड़ोसी देशों ने भारत को नुकसान पहुंचाने का काम दोबारा शुरू कर दिया था।
जांच के दौरान टीम को शुक्रवार को सूचना मिली कि नकली नोटों का धंधा करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के बदमाश दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आने वाले हैं। इस तरह की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर ट्रैप लगा दिया। इस बीच दोनों बदमाश अपने किसी साथी को नोट सप्लाई करने पहुंचे। पुलिस ने दोनों को मौके पर दबोच लिया। इनके पास बैग से दो-दो हजार के नकली नोट बरामद हुए।
पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि यह मालदा पश्चिम बंगाल से नोट लेकर दिल्ली आए हैं। इनके पास से कुल दो हजार के 200 नोट बरामद हुए। आरोपियों ने खुलासा किया कि यह बेहद कम पैसों में नोट खरीदकर उनको दिल्ली-एनसीआर व देश के दूसरे शहरों में देते थे। हर नोट पर अच्छी रकम मिल जाती है।
दिल्ली और यूपी में इन नोटों को बाजार में चलाना भी आसान है। आरोपियों के पास से बरामद नोट बेहद उम्दा किस्म के हैं। पुलिस फिलहाल इन के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है।