अक्सर जब छोटे बच्चो के दांत निकलते हैं तो वो कुछ चिड़चिड़े और जिद्दी हो जाते हैं। उन्हें मसूड़ों में होने वाली खुजली एवं दर्द का सामना भी करना पड़ता है। अपने बच्चों की इस परेशानी को दूर करने के लिए लोग कुछ दवाइयाँ जैल या टीकों का प्रयोग भी करते हैं मगर क्या आप जानते हैं इसके भी कई नुकसान हैं!
दरअसल बच्चों के मसूड़ों के दर्द और नए दांत निकलने की पीड़ा को कम करने के लिए जो दवाइयां प्रयोग की जाती हैं उनमें ‘बेंजोकेन ओजेल’ पाया जाता है जो बच्चों के लिए हानिकारक है। रिसर्च के मुताबिक बेंजोकेन ओजेल और एन्सेसोल वयस्कों में मुंह के घावों के इलाज के लिए उपयोग किए जाने वाले लोकप्रिय ब्रांडों में पाया जाता है। छोटे बच्चों के दांत निकलते समय दर्द से राहत देने के लिए इसका प्रयोग बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा कि बच्चों के दांत निकलने की प्रक्रिया में जो जिन दवाओं का प्रयोग खुलेआम किया जा रहा है वो बच्चों के लिए पीड़ा दूर करने से ज़्यादा उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ है। विशेष रूप से दो साल से कम उम्र के बच्चों के लिए। अमेरिका में की गयी रिसर्च द्वारा ये बात सामने आयी और कई दवा बनाने वाली कंपनी से पूछताछ की जा रही है।
US की एक रिपोर्ट में ये बात सामने आयी है कि कई दवाइयों में मौजूद पदार्थ बच्चों के लिए हानिकारक है और teeathing (दांत निकलना ) एक स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसके लिए किसी भी प्रकार के इलाज की आवश्यकता नहीं। वाशिंगटन के संघीय स्वास्थ्य अधिकारी अब इस बात की जानकारी देकर लोगो को जागरूक कर रहे हैं तथा खाद्य एवं औषधि प्रशासन निर्माताओं से बच्चों और बच्चों के लिए अपने उत्पादों को बेचने से रोकने के लिए कह रहा है।
जांच एजेंसियों ने बेंज़ोकेन से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान के बारे में कई चेतावनियां जारी की हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव से होने वाली बीमारियाँ और मौतें जारी हैं। बेंज़ोकेन श्वास सम्बन्धी समस्या को बड़ा सकती है!इसमें मिले दर्द निवारक तत्व बच्चों के खून में ऑक्सीजन ले जाने वाले प्रोटीन को प्रभावित कर सकती है! इसके लक्षण हैं तेज सर दर्द और सासों का तेज होना! इसलिए अपने बच्चों के दांत निकलने की प्रक्रिया में होने वाली थोड़ी सी पीड़ा को दवाओं या टीकों द्वारा दूर मत कीजिये ये आपके बच्चे जी जान से खिलवाड़ भी हो सकता है।
URL: FDA Warns, Orajel and Other teething medicines are not safe for Babies
Keywords: Benzocaine, Orajel, Teething Medicines, Food and Drug Administration, side effects in children, toothing process, FDA