जेम्स बॉन्ड मूवीज की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने पर पता चलता है कि आगामी दस अप्रैल को प्रदर्शित होने जा रही बॉन्ड फिल्म ‘नो टाइम टू डाई‘ पर भी कोरोना वायरस का डर हावी हो गया है। वेबसाइट पर लिखा आ रहा है कि फिल्म का प्रदर्शन निरस्त कर दिया गया है। कोविड-19 का कहर केवल विमान कंपनियों और पर्यटन उद्योग पर ही नहीं टूटा है, इसकी चपेट में फिल्म उद्योग भी आ चुका है। जेम्स बॉन्ड फिल्मों समेत कई फिल्मों का प्रदर्शन रोक दिया गया है। भारत में बॉलीवुड को भी इस वायरस के कारण मंदी आने का डर सताने लगा है।

हिन्दी फिल्म उद्योग की दो बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन रोके जाने की आशंकाएं बन रही हैं। अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और रणवीर कपूर की ’83’ की रिलीज डेट आगे खिसकाई जा सकती है। जान्हवी कपूर की ‘गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल’ की प्रदर्शन तिथि भी टाली जा सकती है। प्रदर्शन टालने से फिल्मों का बजट और बढ़ जाएगा। किसी भी फिल्म की सेहत के लिए आवश्यक है कि उसका बजट हल्का-फुल्का रहे। बजट भारी होने पर बॉक्स ऑफिस की चुनौतियाँ भी बढ़ जाती हैं। ये चुनौती केवल भारत ही नहीं बल्कि विश्व के फिल्म उद्योग के सामने खड़ी हो गई है। कोरोना वायरस के भय के चलते थियेटर्स में फुट फॉल कम हो चुका है। इसका सीधा नुकसान डिस्ट्रीब्यूटर्स और थियेटर संचालकों को हो रहा है। यदि कोरोना की समस्या का इलाज न निकला तो फिल्म उद्योग कुछ ही समय में भयंकर घाटे में आ जाएगा।
केरल और दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक थियेटर बंद करने का निर्णय ले लिया है। इसका बुरा असर पहले से थियेटर्स में चल रही फिल्मों पर पड़ेगा। बागी:3 के कलेक्शन पर कोरोना वायरस का बुरा असर हुआ है। 13 मार्च को प्रदर्शित होने जा रही इरफ़ान खान की ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ पर इस लॉकडाउन का बुरा असर होगा। ये भी संभव है कि महाराष्ट्र सरकार थियेटर बंद करने पर विचार करे क्योंकि नासिक और पुणे में कोरोना के मामले आए हैं। आईपीएल खेलों के लिए महाराष्ट्र इस बात पर विचार कर रही है कि मैच बिना दर्शकों के करवाए जाए। यदि कोरोना के मामले भारत में बढ़ना जारी रहे तो कुछ ही समय में थियेटर्स में सन्नाटा छा जाएगा। वायरस के कहर के चलते कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है।
हॉलीवुड स्टार डैनियल क्रेग की जेम्स बॉन्ड सीरीज की फिल्म ‘नो टाइम टू डाय’ का बजट लगभग 1800 करोड़ है। ये अब तक की सबसे भव्य लागत वाली बॉन्ड फिल्म है। इसकी रिलीज टल जाने का असर बजट पर होगा और जब नवंबर में ये फिल्म प्रदर्शित होगी तो इसका बजट लगभग 2000 करोड़ हो चुका होगा। हॉलीवुड में जिन फिल्मों पर रिलीज टालने का संकट आने वाला है, उनमे ‘ब्लैक विडो’, ऍफ़-9, वंडर वुमन 1984, टॉप गन और मेवरिक शामिल हैं। सिनेमा के लिए ये दौर बहुत तकलीफदायक होता जा रहा है। जल्द ही ये संकट टलना चाहिए, वर्ना फिल्म उद्योग भयंकर मंदी की चपेट में आ होगा।