अर्चना कुमारी । दिल्ली भाजपा की एक महिला प्रवक्ता को अश्लील वेबसाइट पर डाल दिया गया । ऐसा करने के पीछे उनको बदनाम किया जाना है लेकिन मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला प्रवक्ता तथा कुछ अन्य पार्टी नेताओं ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई ।
फिलहाल नई दिल्ली जिले के साइबर थाना पुलिस ने इस घटना को लेकर आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। नई दिल्ली जिला डीसीपी अमृता गुगलोथ का कहना है कि दिल्ली भाजपा की तरफ से नई दिल्ली जिला डीसीपी को एक शिकायत दी गई । इस शिकायत में बताया गया कि उनकी एक महिला प्रवक्ता का नाम अश्लील वीडियो में इस्तेमाल किया जा रहा है।
शिकायतकर्ता ने इस वीडियो का लिंक भी शिकायत में दिया गया है। शिकायत में कहा गया है कि कोई शख्स महिला नेता को बदनाम करने के मकसद से इस तरह की हरकत किया जो बर्दाश्त योग्य नहीं है । उन्होंने डीसीपी से मांग की है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। यह जानबूझकर महिला को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने यह वीडियो भी हटाने की मांग की है ,जिसमें महिला नेता का नाम है।इस शिकायत पर नई दिल्ली जिला साइबर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में आईपीसी की धारा 354 ए/509 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत साइबर थाने में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है। सूत्रों का दावा है कि शनिवार को इस बारे में महिला प्रवक्ता को उसके कुछ दोस्तों ने फोन करके अश्लील वेबसाइट पर नाम डाले जाने के बारे में बताया था। जिसके बाद उन्होंने इसकी पुष्टि की और मामले की जानकारी और नेताओं को दी, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
हालांकि आरोपियों के बारे में अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है लेकिन पुलिस जिस आईपी एड्रेस के आधार पर अश्लील वेबसाइट पर वीडियो डाला गया उसके बारे में छानबीन की कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को धर दबोचा जाएगा।