अर्चना कुमारी। सिकन्द्राबाद के डेक्कन मॉल की आग की दुर्घटना को लोग भूले ही नहीं थे, फिर एक बिल्डिंग में आज भीषण आग लग गई। हैदाराबाद के सिकन्द्राबाद स्थित स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स में बृहस्पतिवार शाम को भीषण आग लग गई थी, इस बिल्डिंग में कई लोगों के फंस गए थे।
कई फायर इंजन के साथ फायर विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाई और रेस्क्यू टीमें लोगों को हैड्रोलिक क्रेन से लोगों को बचाने में लग गई। तीसरी मंजिल में फंसे 7 लोगों को रेस्क्यू टीम ने हैड्रोलिक क्रेन की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला है, जिसमें महिलाएं भी थी।
चौथी और पांचवी मंजिल में भी कुछ लोगों की फंसे हुए थे, उन्हें भी सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश की, मगर वे कहीं दिखाई दे रहे थे, वे आग की डर से बाथरूम में छुप गए थे, रेस्क्यू टीम ने 6 लोगों को बेहोशी की हालत में पाया।
उन 6 लोगों को उठाकर एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। धुंए की वजह से दम घुटने से उनकी मौत हो गई थी। बाकी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिल्डिंग की बिजली को बंद कर दिया गया था, जिसकी वजह से एक तरफ धुँआ और दूसरी तरफ पूरा अंधेरा था, कोई दिखाई नहीं दे रहा था। स्वप्नलोक कॉम्प्लेक्स बहुत ही पुराना बिल्डिंग है, जिसमें कई अलग अलग दुकानों के साथ, कई दफ्तर भी है।