अर्चना कुमारी। ओखला दिल्ली का पूर्व विधायक रहा है आसिफ मोहम्मद खान। उसे दिल्ली पुलिस ने नगर निगमकर्मियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद निगमकर्मियों की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक के खिलाफ शाहीन बाग थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया । पुलिस सूत्रों का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के इस्पेक्टर रामकिशोर पूर्व विधायक की शिकायत पुलिस में की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। ।
पुलिस ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के कर्मचारी इलाके में लगे पोस्टर और बैनर उतारने के अभियान पर काम कर रहे थे। बताया जाता है कि जब कर्मचारी पूर्व विधायक के इलाके में पहुंचे और उनके पोस्टर व बैनर उतारने लगे। इसी दौरान पूर्व विधायक भी वहां पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने निगम कर्मचारियों से पोस्टर उतारने से मना किया और उनके साथ गाली गलौच करने लगे। पूर्व विधायक ने नगर निगम कर्मियों को भद्दी भद्दी गालियां दे और इसके अलावा डंडे से पीटते हुए उन्हें सड़क पर मुर्गा बनाया।
आरोप है कि पूर्व विधायक ने अपने साथियों से इसका वीडियो भी बनवाया, जो बाद में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में के खिलाफ शिकायत दी गई। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए शाहीन बाग थाना पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि पूर्व विधायक की गिरफ्तारी के बाद उसे साकेत कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उसे तिहाड़ भेज दिया गया है ।