प्रतिवर्ष 26 जनवरी गणश्रत्र दिवस के अवसर पर भारत सरकार द्वारा देशभर से चुने हुए एसे बच्चों को वीरता पुरस्कार से सम्मानीत किया जाता है जिन्होंने अपने साहस एवं सुझ बुझ के बल पर अन्य लोगों की जान बचाने का कार्य किया हो फल एन फूड विलेज द्वारा भी सरकार के साथ कदम से कदम मिलाते हुए प्रतिवर्ष इन वहादुर वच्चों के सम्मान में फल एल फट्ट विलेज में एक विशेष कारीकम का आयोजन किया जाता है जिसमे इन बच्चों ने अपने साहस और वीरता की गाथा से अवगत कराया और मिडीया के साथ अपने अपने साहसी कदमों के अनुभवों को साझा किए साथ में सभी साहसी बच्चों ने फन एन फफूड विलेज के पांगन में नाच गान व सभी झूलों के लुप्त उठाए।



फन एन फूड विलेज के संस्थापक मि० श्रवण सिंह चावला ने सभी बच्चों के साहसी कदमों की सराहना करते हुए कहा सभी वर्चा का पुष्प माला एवं भरतीय संस्कृति के नियमानुसार स्वगत एवं सम्मान किया और साथ में कहा की सभी साहसी वच्चों के लिष्ट फन एन फड विलेज में आजीवन निःशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी। मि० चावला ने कहा कि आज बहादुर बच्चों ने जमकर थिरके एवं सभी झूलों का आनंद लिए साथ में बताया कि पिछले 32 वर्षों से हमारा संस्थान इसी प्रकार से साहसी बच्चों का स्वागत व सम्मन करता रहा है आगे भी करता रहेगा और हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते है और बाल कल्याण भरतीय परीषद का भी हम धन्यवाद करते हैं जो हर वर्ष इस प्रकार के सभी राज्यों से आए हुए बच्चों को हमसे जोड़ते है।
For Fun N Food Water & Amusement Park