शहरों में चाट रेसिपी शाम के नाश्ते की आवश्यक रेसिपी है। इसे असंख्य सामग्री और गहरे तले हुए स्नैक्स के साथ बनाया जा सकता है, लेकिन लगभग सभी स्नैक्स के लिए रगडा टॉपिंग की आवश्यकता होती है। एक सरल और स्वादिष्ट मटर चाट रेसिपी बनाने के लिए टॉपिंग सेव के साथ रागडा को मुख्य सामग्री के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। बाजार में मिलने वाली चटपटी और मसालेदार ‘मटर की चाट’ आपने कई बार खाई होगी। मगर आप इसे घर पर बेहद आसान स्टेप्स को फॉलो कर के बना सकती हैं। बेस्ट बात तो यह है कि मटर की चाट को बनाने में ज्यादा वक्त भी नहीं लगता है और यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है। आप घर पर बिलकुल बाजार जैसी चटपटी और मसालेदार मटर की चाट बना सकती हैं, मगर आपको इसमें पड़ने वाली सामग्री का सही अंदाज होना बहुत जरूरी है। तो चलिए आज हम आपको घर पर ही मटर चाट की आसान रेसिपी बताते हैं। और हाँ, आपने अभी तक हमारे चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है तो इसको लाइक/सब्सक्राइब और कमैंट्स जरूर करें साथ ही बेल आइकॉन को जरूर दबाएं जिससे की जब भी मैं कोई नयी रेसिपी ले कर आऊं तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिल जाये। धन्यवाद