विपुल रेगे। यशराज फिल्म्स की ‘पठान’ के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हॉलीवुड की हिट फिल्मों की कॉपी करने में माहिर माने जाते हैं। उनकी लगभग सभी फिल्मों का प्लॉट किसी न किसी हॉलीवुड की फिल्म से चुराया हुआ होता है। इस बार और आगे जाते हुए सिद्धार्थ ने एक नहीं बल्कि कई फिल्मों से अपने लिए माल उड़ा लिया है। हालाँकि फिल्म शाहरुख़-जॉन के स्टारडम से चल रही है, कहानी से नहीं।
बहुत वर्ष पहले सन 1996 में एक हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रोकन एरो’ आई थी। प्रसिद्ध निर्देशक जॉन वू की ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म में एक न्यूक्लियर वॉर हेड सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के अभियान में एक एयर फ़ोर्स पायलट बागी हो जाता है। इस पॉयलट का किरदार जॉन ट्रेवेलोटा ने निभाया था। ‘पठान’ में जॉन के किरदार को देखे तो जॉन ट्रावोल्टा के किरदार के बहुत करीब दिखाई देता है।
जॉन अब्राहम का लुक एक हॉलीवुड फिल्म ‘ कैप्टन अमेरिका : विंटर सोल्जर’ से उठाया गया है। ‘पठान’ में बहुत सी फिल्मों की छवि दिखाई देती है। इसका प्लॉट टॉम क्रूज की ‘मिशन इम्पॉसिबल -7’ से मिलता-जुलता है। उस फिल्म में भी मुख्य विलेन एक वायरस से तबाही मचाना चाहता है और एन मौके पर इथन हंट आकर दुनिया को बचा लेता है। अब याद कीजिये ‘एवेंजर्स :एंड गेम’ के क्लाइमैक्स को।
आयरन मैन को थेनोस से वह दस्ताना छीनना है, जिसमे संपूर्ण ब्रम्हांड के चमत्कारिक पत्थर जड़े हुए हैं। आयरन मैन जिस ढंग से थेनोस से दस्ताना छीन लेता है, वैसे ही पठान मियां मुख्य विलेन जिम के कंधे से वह टाइमर उड़ा लेते हैं, जिसका काउंटडाउन पूरा होते ही भारत में तबाही आ जाएगी। ऐसे ही पूरी फिल्म इधर-उधर से कॉपी कर बना ली गई है। निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को टॉम क्रूज और उनकी फ़िल्में बहुत पसंद आती हैं।
उन्होंने ऋत्विक को लेकर एक फिल्म ‘बैंग-बैंग’ बनाई थी। उनकी ये फिल्म टॉम क्रूज़ की ‘knight and day’ से जस की तस कॉपी कर ली गई थी और मज़े की बात फिल्म सुपरहिट रही। ‘पठान’ और ‘बैंग-बैंग’ जैसी फ़िल्में कंटेंट से नहीं बल्कि स्टार के करिश्मे से चल जाती है। ‘पठान’ का तूफ़ान सोमवार से ठंडा पड़ना शुरु हो जाएगा। रविवार को इसका माहौल अपने सबसे चरम पर रहेगा।
हालाँकि ट्रेड पंडितों के दावे और बॉयकॉट बॉलीवुड के दावों में बहुत अंतर दिखाई पड़ रहा है। अगले सप्ताह जब ‘पठान’ के नेट कलेक्शन सामने आ जाएंगे तो ट्रेड पंडितों के लिए इसका वर्डिक्ट तय करने में आसानी रहेगी।