कुछ दिन पहले ही रिपब्लिक समिट में अपने उद्घाटन संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि बहुत जल्द ही जीएसटी महंगाई घटाने का सबसे आसान जरिया बन जाएगा। और आज जीएसटी के तहत कई चीजों के दाम कम हो भी गए। इसे कहते हैं जो कहा उसे पूरा किया। कई चीजों के दाम कम कर मोदी सरकार ने मध्य वर्ग को नए साल का जीएसटी तोहफा दे दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक 33 वस्तुओं को 18 फीसदी के स्लैब से हटाकर 12 व 5 फीसदी के स्लैब में ला दिया गया है। पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणस्वामी ने जीएसटी काउंसिल की हुई बैठक के बाद कहा कि इससे आम आदमियों को बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि जीएसटी यह काउंसिल की यह 31वीं बैठक थी। मोदी सरकार ने अब महज 34 उत्पादों को छोड़कर आम आदमी के उपयोग वाले सभी उत्पादों को 18 या उससे कम जीएसटी दर में रखा गया है।
प्वाइंट वाइज समझिए
जीएसटी काउंसिल की बैठक में फैसला
* 33 वस्तुओं को 18 फीसदी स्लैब से 12 व 5 फीसदी के स्लैब में लाया गया है
* सिर्फ 34 उत्पादों को छोड़ बाकी सभी को 18 या उससे कम वाले स्लैब में रखा गया है
* वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक संपन्न
* जीएसटी काउंसिल में 33 सामान पर दर घटाने पर बनी आपसी सहमति
* 33 वस्तुओं पर जीएसटी दर 12 व 5 फीसदी रहेगा
* हज जाने वाली फ्लाइट पर भी घटी जीएसटी
* 28 फीसदी वाले 7 सामानों पर जीएसटी 18 फीसदी किया गया।
URL : GST gift of Modi government before new year!
Keyword : GST council meeting, finance minister, arun jaitley. PM modi, जीएसटी, उत्पाद, दर