अवधेश कुमार मिश्र। #fakenewsmakerthewirelier, जिस प्रकार इस देश में सालों से हिंदू देवी-देवताओं की छवि पर आघात कर हिंदुओं की संवेदनाओं के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है क्या इसी तरह किसी मजहब और दूसरे रिलीजन की प्रतिमानों पर आघात किया गया है? हाल ही में बेंगलुरू में हिंदूओं में घर-घर पूजित देवता हनुमान की नैसर्गिक छवि पर आघात कर उन्हें आतंकवादी बनाने की कोशिश की गई है क्या दूसरे मजहब और दूसरे रिलीजन के देवताओं के साथ ऐसा किया जा सकता है? देश में जिस प्रकार फेक न्यूज के निर्माण और प्रसार में कुछ पत्रकार और उनके संगठन लगे है उनसे एक स्वाभाविक सवाल बनता है कि क्या वे मजहब और दूसरे रिलीजन धर्म के खिलाफ इस प्रकार का दुष्प्रचार करने की हिम्मत दिखा सकते हैं?
मुख्य बिंदु:
* बेंगलुरू में हिंदू देवता हनुमान को क्रूर रूप में किया गया है चित्रित!
* फेकन्यूज बनाने और उसे बढ़ाने वाले इस तस्वीर को कर रहे हैं वायरल!
First they demean your religion, then they laugh at you by calling you diety a mythological monkey then the same mythological monkey turns real and becomes a militant to scare them. #BajrangiTwitter pic.twitter.com/ZABsoUwFHh
— ? (@AndColorPockeT) April 6, 2018
यह पहली बार नहीं हुआ है कि हिंदू देवताओं पर हमला कर हिंदुओं की संवेदना के साथ खिलवाड़ किया गया हो। इससे पहले भी अनेकों बार एक सोची समझी राणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है। पहले हिंदू धर्म के ऐसे देवताओं को नीचा दिखाकर उसे मजाक का पात्र बनाना और फिर आतंक के सहारे हिंदूओं पर आघात करना इस देश में अब साजिश का हिस्सा बनता जा रहा है। दिवंगत कलाकार एमएफ हुसैन द्वारा हिंदू देवियों दुर्गा और सरस्वती का नग्न चित्र बनाना हो या गणेश की मूर्ति का मजाक बनाना हो या अभी हाल की घटना के तहत हनुमान को दैत्य बताना हो, ये सब हिंदू समाज को तोड़ने की साजिश के तहत किया जा रहा है।
There's so much of love & innocence in this image ❤️❤️❤️❤️#BajrangiTwitter pic.twitter.com/MJVQexomdU
— राव (@yaduvanshi27) April 6, 2018
इन घटनाओं को संगठित रूप से प्रचारित और प्रसारित करने में फेक न्यूज चलाने वालों में शामिल The Wire जैसे वामपंथी न्यूज वेब पोर्टल और उनके पत्रकार अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं। फेक न्यूज को बढ़ावा देने में इन जैसों का पुराना और सतत इतिहास रहा है।
कुछ ही महीनों में करन आचार्य द्वारा बनाई गई हनुमान की आतंकी रूपी तस्वीरे बेंगलुरू में सर्वत्र प्रदर्शित कर दी गई हैं। कोई ऐसा ऑटो या ऐसे सार्वजनिक वाहन नहीं बचे हैं जिनपर ये तस्वीर नहीं लगाई गई है। यह काम स्वत: नहीं हो सकता। जिस प्रकार ये तस्वीरे फैलाई गई हैं उसमें निश्चित रूप से योजना के अनुरूप संगठित रूप में अंजाम दिया गया कार्य लगता है। अब सवाल उठता है कि सामाजिक विद्वेश फैलाने वाला यह काम है किसका। सरकार को इसका संज्ञान लेकर इस कुत्सित कार्य में संलिप्त संगठन अथवा लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
How awe inspiring! Some our Hindu concept art is just mind blowing. #BajrangiTwitter pic.twitter.com/4ztTGnZ8oc
— Ugra (@_ugra_) April 6, 2018
हनुमान की अति क्रोधित यह तस्वीर कर्नाटक के 27 वर्षीय करन आचार्य ने बनाई है। आचार्य मंगलुरू में रहते हैं और एक कलाकार हैं। ‘बंगलोर मिरर’ से बातचीत करते हुए उसने खुद बताया कि वह हनुमान के बारे में बहुत कुछ नहीं जानता है, लेकिन अपने कुछ मित्रों के कहने पर उसने ये तस्वीर बनाई। उसे खुद ताज्जुब है कि इतनी जल्दी यह तस्वीर इतनी वाइरल कैसे हो गई?
प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ा अनिल कुंबले के गांव का रहने वाला करन आचार्य ने बताया कि हनुमान की यह तस्वीर उसकी अभी अधूरी ही थी, तभी अपने दोस्तों के कहने पर गणेश चतुर्थी के दिन झंडे पर लगाने के लिए उसने यह तस्वीर भेज दी। लेकिन उसे नहीं पता कि इतनी जल्दी हनुमान की बनाई गई यह तस्वीर पूरे बेगलुरू के ऑटोरिक्शा से लेकर हर निजी और सार्वजनिक वाहनों पर कैसे लग गई? यह एक रणनीतिक साजिश नहीं तो और क्या है?
URL: half done Hanuman, new conspiracy to downfall hindu dharma
Keywords: half-done Hanumanr, fake news maker, the wire lier, Fake News Makers-The Wire, Angry face hanuman, Fake News, Karan Acharya, beglore, hindu dharma, hanuman, Bengaluru,Hindu dharma, बेंगलुरु, फेक न्यूज, एंग्री हनुमान स्टीकर