70 प्रतिशत फ्रिक्शन और 30 प्रतिशत रियलिटी को मिलकर बनती है युवा लेखक हरीश पांडे की पहली किताब ‘Your Love And My Story’! किताब अंग्रेजी भाषा में है और हरीश ने कहानी अपने छात्र जीवन से ली है! छात्र जीवन से जुडी होने के कारण किताब युवाओं को अपनी सी लगेगी!
हरीश पांडे मूलतः उत्तराखंड के निवासी है और दिल्ली मेट्रो में स्टेशन कंट्रोलर हैं! दिल्ली मैं पढ़े बड़े हरीश पांडे महज सत्ताईस साल के हैं लेकिन उनके लेखन में परिपक्वता साफ़ झलकती है! भाषा को जटिल न रखकर उन्होंने किताब बहुत सरल अंग्रेजी में लिखी है जो निश्चय ही पाठकों को उनके छात्र जीवन की यादों पर एहसासों की हल्की-हल्की बारिश कर गुदगुदाएगी!
यह किताब अमेजन पर ‘ई-बुक्स’ में उपलब्ध है! मैं हरीश पांडे को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ कि अपने व्यस्त समय से इतर उन्होंने लेखन में रूचि दिखाई और #YourLove&MyStory किताब के जरिये आपको आपके छात्र जीवन से रूबरू करने का प्रयास करेगी! जरूर पढ़िए इस युवा लेखक हरीश पांडे द्वारा लिखी आपकी अपनी कहानी!
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=WVkE607weV4[/embedyt] .