अर्चना कुमारी । श्रद्धा मर्डर केस में नित नए खुलासे हो रहे है। इस केस में एक और नया खुलासा हुआ है। अपने लिव-इन पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाले अफताब कटा हुआ सिर फ्रिज में सजाकर रखा था।
उसका कहना था कि सिर को फ्रिज में ध्यान से निहारते रहता था और गुस्सा होने पर वह सिर पर थप्पड़ मारता था। पुलिस मंगलवार और बुधवार को पूरे दिन श्रद्धा का सिर ढूंढते रही लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली। पूछताछ में आफताब ने बताया कि उसने श्रद्ध के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे लेकिन उसके सिर को वह और टुकड़े नहीं कर पाया था। श्रद्धा के सिर के मिलने के बाद ही उसके बॉडी की पहचान हो पाएगी।
अगर पुलिस को श्रद्धा का सिर मिल जाता है तो फिर आफताब को फांसी के फंदे तक पहुंचने से कोई नहीं रोक सकता जबकि पुलिस का मानना है आफताब पूरी तरह से जांच में सहयोग नहीं कर रहा। वारदात में इस्तेमाल आरी और श्रद्धा का मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ है।
कभी वह मोबाइल महाराष्ट्र तो कभी दिल्ली में फेंकने की बात कह पुलिस जांच को भटकाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस का कहना है मामले में बरामद किए गए लाश के तेरह टुकडों में एक रीढ़ की हड्डी भी है।आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद जिस तरीके से उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें ठिकाने लगाया, उसे देख पुलिस मनोवैज्ञानिक विशेषज्ञ की भी मदद ले रही है। पुलिस लगातार इस मर्डर से जुड़े सबूत एकत्रित करने में जुटी हुई है।