अर्चना कुमारी कलकत्ता उच्च न्यायालय ने संदेशखालि से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गंगाधर कोयल द्वारा दाखिल एक याचिका पर सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी।
कोयल ने इलाके में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर प्रसारित कथित ‘स्टिंग वीडियो’ से जुड़े मामले की जांच राज्य पुलिस से लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की गुहार लगाई है।
न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता ने कहा कि कोयल की याचिका पर मंगलवार को सुनवाई की जाएगी। संदेशखालि के भाजपा नेता ने अपनी याचिका में दावा किया है कि प्रौद्योगिकी की मदद से वीडियो में उनकी आवाज से मिलती-जुलती आवाज डाली गई है और उन्हें बदनाम करने के लिए इसे प्रसारित किया जा रहा है।
कोयल ने दावा किया कि वीडियो की वजह से संदेशखालि में तनाव पैदा हो रहा है और उन्हें अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने अदालत से केंद्रीय बल की सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश देने का भी आग्रह किया।
पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ तृण्मूल कांग्रेस ने हाल में कथित स्टिंग एक वीडियो प्रसारित किया है जिसमें कोयल दिखाई दे रहे हैं। कथित वीडियो की सत्यता को ‘प्रमाणित नहीं किया जा सकता है। वीडियो में कोयल जैसा दिख रहा व्यक्ति दावा कर रहा है कि संदेशखालि में यौन उत्पीड़न के लगाए गए आरोप ‘गढे’ गए थे। याचिकाकर्ता ने यह भी कहा कि वह कथित वीडियो में उसकी फर्जी आवाज को लेकर सीबीआई अधिकारियों ने मिल चुका है। सीबीआई कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में कथित यौन उत्पीड़न और जमीन कब्जाने के मामलों की जांच कर रही है।