अर्चना कुमारी। द्वारका एन्टी नारकोटिक्स सेल ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 3 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है और पुलिस का दावा है कि इनके कब्जे से 13 करोड़ मूल्य के शुद्ध हेरोइन के साथ ही हेरोइन बनाने में मददगार कैमिकल बरामद किया गया। पुलिस का दावा है कि तीनों नाइजीरिया मूल के विदेशी तस्कर मोहन गार्डन के किराये के मकान में बना रखा था मिनी लेबोरेटरी और यहीं पर हेरोइन को तैयार किया जाता था।
दिल्ली पुलिस का कहना है कि तीनों तस्कर हाई प्रोफाइल पार्टियों और क्लबों में आयोजित होने वाले रेव पार्टियों में हीरोइन सप्लाई करते थे । पुलिस का दावा है कि नाइजीरियन तीनो एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का हिस्सा हैं जो दिल्ली में अवैध रूप से रहते हुए अपना गिरोह चला रहे थे। इनकी पहचान स्टेनले चिमेज, पीटर इबोनाजु और हेनरी आकोली के रूप में हुई है।
पूछताछ में पता चला है तीनों ने बांग्लादेश बार्डर पार कर भारत में प्रवेश किया था और फर्जी भारतीय वीजा के माध्यम से दिल्ली के मोहन गार्डन में रह रहे थे। इतना ही नहीं हेरोइन की यह खेप नाइजीरिया से रूस व वहां से बांग्लादेश के रास्ते भारत में मंगवा रहे थे। इसके लिये ये लोग कई बार भारतीय बंदरगाहों का भी इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.3 किलोग्राम शुद्ध हेरोइन व 4.5 किलोग्राम वह केमिकल जब्त की है ,जिसे ये मुनाफा बढ़ाने के लिए शुद्ध हेरोइन में मिलाते थे।
नाइजीरिया के रहने वाले तीनों तस्करों को आर एक्सटेंशन ब्लॉक मोहन गार्डन में गिरफ्तार किया गया। हेराइन के अलावा जिन रसायनों की बरामदगी हुई है उससे हेरोइन की मात्रा बढ़ाते थे। लेकिन इन केमिकल के मिलने से हेरोइन की मात्रा बढ़ने के साथ ही काफी घातक हो जाता है। मुनाफा के लालच में तस्कर लोगों की जान की परवाह नहीं कर रहे थे। पता किया जा रहा है कि इनके संबंध किन किन क्लबों व किन किन लोगों से हैं।
तस्करों से जब्त पासपोर्ट में भारतीय वीजा के भी स्टिकर लगे हैं, पर जांच करने पर वह फर्जी निकले, जो दिल्ली में ही लगाए गए थे। ये लोग बांग्लादेश के वीजा लेकर पहले बांग्लादेश फिर अवैध रूप से सीमापार दिल्ली पहुंच जाते थे। यहाँ मकान मालिकों को मोटा किराया देकर अवैध गतिविधियों में शामिल हो जाते थे और इनको पुलिस का भी संरक्षण हासिल होता था (नोट- क्राइम की पल-पल की वीडियो और ऑडियो देखने और सुनने के लिए बादल ISD क्राइम स्टोरी का हिस्सा जरूर बने, विनम्र निवेदन है कि इस चैनल को सब्सक्राइब करें और बेल आइकन दबाएं)। https://youtube.com/channel/UCEta4qTrhS6DwcYD7quoUGg