Archana Kumari, Delhi | एक बार फिर राजधानी के द्वारका नॉर्थ अंतर्गत ककरौला इलाके में हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति को तोड़ा गया । पुलिस का दावा है कि मानसिक तौर पर बीमार एक शख्स ने भगवान से नाराज होकर उनकी मूर्ति को तोड़ दिया। मंगलवार सुबह होते ही इस घटना का पता चलते ही हिंदू संगठन व आक्रोषित लोगों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया और नजफगढ़ रोड पर सड़क जाम कर दिया।
पुलिस ने मंदिर के आस पास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की छानबीन करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस का दावा है कि बारिश नहीं करवाने की वजह से वह भगवान से बेहद नाराज था और गुस्से में कुल्हाड़ी से उनकी मूर्ति को तोड़ दिया। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह काम विशेष समुदाय के लोगों का है,जिसे पुलिस बचाने के लिए पूरे केस पर पर्दा डाल रही है।
इससे पहले राजधानी के हौज काजी इलाके में भी हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियोंं को खंडित कर दिया था तथा संप्रदायिक हिंसा किया गया था, जिसके चलते हिंदू अपने घरों में दुबकने को विवश हुए थे। दरअसल मंगलवार सुबह पौने आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि ककरौला गांव में स्थित हनुमान मंदिर और माता मंदिर में असामाजिक तत्वों से मूर्तियों को तोडफ़ोड़ की है। बताया जाता है कि दोनों मंदिरों की मूर्तियों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था।
घटना का पता उस समय चला जब मंदिर का पुजारी मंदिर में पूजा करने आया। इस घटना की आस पास के लोगों को जानकारी मिलते ही यह बात आग की तरह फैली और फिर मंदिर के पास लोगों का जमाबड़ा लगने लगा। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को इलाके में तैनात कर दिया गया।
दिल्ली के कई हिंदू संगठन के लोग भी वहां पहुंच गए। उसके बाद आक्रोषित लोगों ने द्वारका मोड़ स्थित मेन नजफगढ़ रोड पर ट्रैफिक जाम लगाकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे। पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की जाने लगी। हिंदू लोगों का आरोप था कि नवरात्र के पहले दिन किसी ने साजिश के तहत मंदिर की मूर्तियों को तोड़ा है।
सैकड़ों की संख्या में लोग द्वारका मोड़ मेन नजफगढ़ रोड पर धरना पर बैठ गए। इस दौरान पुलिस प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते रहे। पुलिस का दावा है कि पुलिस मामले की छानबीन के दौरान आस पास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। जिसमें एक संदिग्ध को पुलिस ने कुल्हाड़ी लेकर घूमते देखा गया।
शक होने पर पुलिस ने भरत विहार जेजे कालोनी निवासी महेश उर्फ भूत (50) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। मानसिक तौर पर बीमार आरोपी ने बताया कि हनुमान जी बारिश नहीं करवा रहे थे, इसलिए गुस्से में आकर उसने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने उसके कब्जे से कुल्हाड़ी बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी का चार दिन पहले का वीडियो फुटेज मिला है जिसमें वह इलाके में नंगा होकर नाच रहा था। पुलिस मेडिकल जांच करवाकर मानसिक स्थिति के बारे में पता करने की कोशिश कर रही है। इससे पहले राजधानी के पंजाबी बाग दिल्ली में इस तरह की बात हो चुकी है और इस मामले में पुलिस ने हिंदू आरोपी को धर दबोचा था